कलेक्टर कार्यालय पर बुधवार को बड़ी संख्या में शिवसेना युवा सेना के कार्यकर्ता और पदाधिकारी नारेबाजी करते हुए पहुंचे। गले मे भगवा दुपट्टा डाले पहुंचे शिव सैनिकों ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को दिया। ज्ञापन के माध्यम से पश्चिम बंगाल में ममता सरकार के राज में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और महिला अपराधों को लेकर नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने ममता सरकार के दौरान किए जा रहे अत्याचारों को रोकने के लिए सख्त कानून बनाने, राज्य के हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और सभी मामलों की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। शिव सैनिकों का कहना है कि जब से राज्य में ममता सरकार आई है, तब से हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ गए हैं। ज्ञापन देने के अवसर पर शिव सेना और शिव सेना की युवा सेना के कार्यकर्ता पदाधिकारी, जो कि जिले के विभिन्न स्थानों से आए थे, उपस्थित रहे। ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर किरण आंजना ने लिया।