एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ दलित संगठनों ने आज (मंगलवार) भारत बंद का आह्वान किया है। इस बंद का विदिशा में कोई विशेष असर नहीं पड़ा। शहर में बाजार खुला रहा। सुप्रीम कोर्ट के SC-ST आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने के फैसले के खिलाफ बुधवार को दलित एवं आदिवासी संगठनों ने भारत बंद का आवाहन किया था, पर विदिशा में बाजार सामान्य दिनों की तरह खुले रहे। आज (बुधवार) स्कूल और कॉलेज भी खुले हुए हैं। भारत बंद को लेकर शहर में चौक-चौराहे पर पुलिस के जवान तैनात रहे। विदिशा में बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने अहमदपुर चौराहे पर पहुंचकर पहले बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उसके बाद बहुजन समाज पार्टी, अहिरवार समाज के लोगों ने बाइक रैली के माध्यम से घूम कर बाजार को बंद कराया। वहीं बाद में कलेक्ट्रेट पहुंच कर डिप्टी कलेक्टर संतोष बिटोलिया को राष्ट्रपति के नाम प्रेषित ज्ञापन सौंपते हुए सुप्रीम कोर्ट द्वारा क्रीमी लेयर के दिए गए निर्णय को खत्म करने की मांग की। एसपी दीपक शुक्ला ने बताया कि राष्ट्र व्यापी आवाहन किया गया था, जिसको लेकर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था। पूरे जिले में सामान्य स्थिति है।