राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने जाएंगे केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन:विधानसभा में आज भरेंगे नामांकन, मुख्यमंत्री सहित कई भाजपा नेता रहेंगे मौजूद

Uncategorized

मोदी सरकार में राज्य मंत्री और केरल के जॉर्ज कुरियन को बीजेपी मप्र से राज्यसभा भेजेगी। मंगलवार को पार्टी ने उनके नाम पर मुहर लगा दी। बुधवार को वे नामांकन दाखिल करेंगे। विधानसभा में बीजेपी का बहुमत देखते हुए कुरियन का राज्यसभा जाना तय है। वे ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा सांसद बनने से खाली हुई सीट पर प्रत्याशी बने हैं। इस सीट पर अप्रैल तक 2026 तक का कार्यकाल बचा हुआ है। केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन आज सुबह विशेष विमान से भोपाल आए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उनका स्वागत किया। दोपहर 12 बजे के करीब वे नामांकन दाखिल करने विधानसभा जाएंगे। इस दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कई भाजपा नेता एवं प्रदेश सरकार के मंत्री मौजूद रहेंगे। नामांकन का आज आखिरी दिन है। निर्विरोध चुने जाएंगे कुरियन मध्यप्रदेश से पहले क्रिश्चियन सांसद होंगे। कांग्रेस के पास राज्यसभा चुनाव लड़ने के लिए संख्याबल नहीं हैं। ऐसे में कांग्रेस उम्मीदवार नहीं उतारेगी। इसलिए जॉर्ज निर्विरोध चुने जाएंगे। 4 महीने में MP से राज्यसभा जाने वाले दूसरे बाहरी सांसद होंगे कुरियन
बीजेपी के कब्जे वाली सीट पर जॉर्ज कुरियन जून 2026 तक के लिए राज्यसभा जाएंगे। कुरियन चार महीने के अंदर मध्यप्रदेश से राज्यसभा जाने वाले दूसरे बाहरी सांसद होंगे। इसी साल अप्रैल महीने में तमिलनाडु बीजेपी के नेता एल मुरुगन भी एमपी से राज्यसभा सांसद निर्वाचित हुए थे। अब जानिए कैसे केरल के खाते में ऐसे चली गई राज्यसभा की सीट अंर्तकलह से बचने स्थानीय की बजाय बाहरी का चयन हुआ
पिछले पांच सालों में कांग्रेस के कई दिग्गजों ने बीजेपी जॉइन की और सीधे सरकार में शामिल होकर पद पाया और पावरफुल हो गए। कांग्रेसियों को अचानक मिले पावर से बीजेपी के कई दिग्गजों में नाराजगी देखी गई। हाल ही में विजयपुर से कांग्रेस के छह बार के विधायक राम निवास रावत ने बीजेपी जॉइन की और मोहन कैबिनेट में मंत्री बन गए। इसके बाद कई सीनियर विधायकों और नेताओं ने नाराजगी जताई। राज्यसभा के दावेदारों में कांग्रेस से बीजेपी में आए पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी का नाम भी था। राम निवास के बाद पचौरी को लेकर पार्टी में अंदरखाने विरोध के सुर उठने की आशंका थी। ऐसे में फैसला केन्द्रीय नेतृत्व पर छोड दिया गया। पूर्व विधायक चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह और प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल के नामों पर भी विचार हुआ। लेकिन, राष्ट्रीय नेतृत्व ने केरल के बीजेपी नेता और केंद्र में मंत्री जॉर्ज कुरियन पर दांव लगा दिया। सपा ने कहा- यादव समाज मान रहा था केपी यादव को भेजेंगे
जॉर्ज कुरियन को उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर सपा प्रवक्ता यश भारतीय ने X पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा- यादव समाज यह मान कर चल रहा था कि बीजेपी केपी यादव को राज्यसभा भेजेगी। गुना से सिंधिया को लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने और जीतने के बाद राज्यसभा सीट खाली थी। सपा नेता ने लिखा- क्या भाजपा ने पिछड़ी जातियों को कभी सम्मान दिया है? यादव समाज के बड़े समुदाय को 29 में से एक भी सीट न देकर वंचित रखा है। भाजपा पिछड़ी जातियों को और पिछड़ा बनाने के लिए मनु स्मृति का अनुसरण करती है। 7 अगस्त को अधिसूचना जारी की गई थी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मध्यप्रदेश सहित 9 राज्यों में होने वाले राज्यसभा निर्वाचन के लिए 7 अगस्त को अधिसूचना जारी की गई थी। अब एमपी विधानसभा में नामांकन जमा करने की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। राज्यसभा चुनाव के लिए विधानसभा के सचिव अरविंद शर्मा को रिटर्निंग ऑफिसर और अपर सचिव भगवतदीन सिंह परस्ते को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।