लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए संचालित राजस्व महा भियान 2.0 की कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने वर्चुअल समीक्षा के दौरान कहा है कि राजस्व महा अभियान के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की सुस्ती, हीलाहवाली और कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राजस्व महाभियान 2.0 के दौरान 30 जून की स्थिति में पोर्टल में लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश थे। इसके तहत अब तक कि अवधि में पोर्टल में लंबित नामांतरण, बंटवारा और अभिलेख दुरुस्ती करण के शत-प्रतिशत मामलों का निराकरण कर लिया गया है। जबकि ई-केवाईसी के 91 हजार 729 और नक्शा तरमीम के 64 हजार 470 मामले राजस्व महाभियान 2.0 के तहत निराकृत किए गए हैं। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को ई-केवाईसी और नक्शा तरमीम कार्य में तेजी लाने की हिदायत दी है। राजस्व न्यायालयों में समय सीमा पार लंबित नक्शे पर तरमीम उठाना, खसरे की समग्र, आधार से लिंकिंग समग्र का आधार से ई-केवाईसी नवीन और ऑफलाइन नम्बर से उतरे राजस्व प्रकरणों को आरसीएमएस पर दर्ज कराना, स्वामित्व योजना के तहत आबादी भूमि के सर्वेक्षण के कार्य को पूरा करना, फॉर्म रजिस्ट्री का क्रियान्वयन, पीएम किसान सेचुरेशन, आदेशों का राजस्व अभिलेख में अमल और डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण का किया जा रहा है।