कंपू क्षेत्र में जमकर आधा घंटे तक बरसे। जबकि शहर के बाकी हिस्से में सूखा रहा। कंपू में बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव हो गया। मौसम विभाग के अनुसार अभी कोई मजबूत सिस्टम सक्रिय नहीं है। इससे अगले दो दिन तक हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। हालांकि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बनने के कारण 23 अगस्त से तेज बारिश का दौर अंचल में आ सकता है। मंगलवार को सुबह से ही बादल छाए थे। दोपहर 3 बजे के करीब घटाएं छाई लेकिन केवल कंपू क्षेत्र में ही बादल बरसे। बाकी शहर में सूखा रहा। पिछले दिन की तुलना में अधिकतम तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस गिरावट के साथ 32.9 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 0.1 डिग्री अधिक रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 1 फीसदी अधिक रही। सुबह की आर्द्रता 95 फीसदी रही। यह सामान्य से 12 फीसदी अधिक रही। जबकि शाम की आर्द्रता 89 फीसदी रही। यह सामान्य से 14 फीसदी अधिक रही। आगे क्या-बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया से जागी उम्मीद ^अभी दो दिन हल्की बारिश की संभावना है। जबकि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बनने के कारण 23 अगस्त से ग्वालियर सहित अंचल के कई जिलों में तेज बारिश होगी। -प्रकाश धवले, मौसम वैज्ञानिक