भोपाल में ऑटो पलटने से बुजुर्ग महिला की मौत:बांसखेड़ी में गाय को बचाने के प्रयास में हुआ था हादसा

Uncategorized

हबीबगंज थाना इलाके में गाय को बचाने के प्रयास में ऑटो पलट गया। हादसे के समय ऑटो में चार लोग बैठे थे। ऑटो के नीचे दबने से बुजुर्ग महिला को गंभीर चोट आई थीं। उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान मंगलवार की रात को उनकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बुधवार को पीएम के बाद बॉडी परिजनों को सौंप दी गई है। पुलिस के मुताबिक मुन्नी बाई सोनकर (60) रामचरण सोनकर निवासी सुमित्रा परिसर कोलार रोड वन विभाग में बतौर आउटसोर्स कर्मचारी कार्यरत थीं। उनकी ड्यूटी वन विभाग की एक नर्सरी में चल रही थी। मंगवार की शाम को करीब 6 बजे ड्यूटी से घर ऑटो में सवार होकर लौट रही थीं। 11 सौ क्वार्टर के पास ऑटो गाय सामने आने के बाद पलट गया था। हादसे के समय ऑटो में सवार चालक सहित तीन अन्य सवारियों को मामूली चोट आई थीं। जबकि मुन्नी बाई ऑटो के नीचे दबने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। उन्हें कोलार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई। इधर, पुलिस का कहना कि हादसे की जांच की जा रही है।