भारत बन्द समर्थकों ने सड़क पर बैठकर नारेबाजी की:नरसिंहगढ़ में हाथ जोड़कर बोले- संविधान के सम्मान में दुकानें बंद करें

Uncategorized

सुप्रीम कोर्ट के SC-ST आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने के फैसले के खिलाफ दलित संगठनों के आज (मंगलवार) भारत बन्द बुलाया था। लेकिन राजगढ़ जिले में भारत बन्द का असर दिखाई नहीं दिया। यहां राजगढ़ की सड़कों पर उतरे संयुक्त मोर्चा संघ के कार्यकर्ताओं ने बिरसा मुंडा चौराहे की सड़क पर बैठकर जमकर नारेबाजी और सुप्रीम कोर्ट के फैसले को वापस लेने की मांग करते हुए राज्यपाल के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा। भारत बन्द के आवाहन पर राजगढ़ में कोई घटना न हो इसके लिए राजगढ़ पुलिस और प्रशासन पूरी तरह तैनात था। संयुक्त अनुसूचित जाति और जनजाति महासंघ के कार्यकर्ता अशोक वर्मा ने बताया कि सुबह महासंघ के कार्यकर्ता मंगल भवन में एकत्रित हुए और यहां से सभी कार्यकर्ता सुप्रीम कोर्ट के SC-ST आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने के फैसले के खिलाफ नारेबाजी करते हुए, बिरसा मुंडा चौराहे पर पहुंचे और सड़क पर धरने पर बैठ गए। 20 मिनट चले धरने के बाद मौके पर राजगढ़ SDM रत्नेश श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। हमने उन्हें माननीय राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया है। ब्यावरा में बन्द का मिला जुला असर
ब्यावरा में भारत बन्द का मिला जुला असर देखने को मिला। यहां भारत बंद को लेकर अनुसूचित जाति जनजाति महासंघ के कार्यकर्ताओं ने नगर में रैली निकाल कर, बाजार बंद किए जाने का आवाहन कर शांति पूर्वक बाजार बंद करवाए, रैली को आते देख कुछ दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दी और रैली के जाने के बाद फिर दुकान खोलकर बैठ गए, इस दौरान जगह जगह पुलिस बल तैनात रहा। खिलचीपुर में बन्द का असर नहीं
खिलचीपुर में भारत बन्द का कुछ भी असर दिखाई नहीं दिया। यहां सुबह अपने समय पर बाजार खुला। जहां दुकानों पर लोग खरीददारी करते हुए नजर आए। यहां रोज की तरह ही आज सभी जगह की बसों का आना जाना लगा रहा। हाथ जोड़कर बोले- भारत के संविधान का सम्मान करें और दुकानें बंद करें
नरसिंहगढ़ में बाजार बन्द करवाने सड़क पर निकले संयुक्त मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने दोनों हाथ जोड़कर कहा कि आप लोग भारत के संविधान का सम्मान करें और अपनी अपनी दुकानें बंद करें। इस दौरान हाथ में नीले झंडे लेकर सड़कों पर निकले कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा सुप्रीम कोर्ट का फैसला नहीं चलेगा-नहीं चलेगा।