भारत बंद का रहा मिला जुला असर:आरक्षण में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ST, SC संगठनों ने जताया विरोध; सौंपा ज्ञापन

Uncategorized

सुप्रीम कोर्ट ने 1 अगस्त को दिए अपने एक निर्णय में अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) जाति में उपवर्ग बनाने का अधिकार राज्यों को दिया। इस आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने एसटी- एससी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने की बात भी कही। जिसके बाद से कोर्ट के इस फैसले को लेकर एससी- एसटी समाज ने विरोध शुरू कर दिया है। इसको लेकर बुधवार भारत बंद का आह्वान किया गया था। लेकिन छिंदवाड़ा सहित पूरे अंचल में बंद का कोई खास असर देखने को नहीं मिला, शहर मैं भीम सेना के द्वारा रैली निकाली गई तथा एसडीएम को ज्ञापन देकर इस निर्णय पर विरोध जताया गया। सौसर और पांढुर्ना में रहा मिला जुला असर शहर के तीन शेर चौक के पास डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के प्रतिमा के पास सुबह 9 बजे से SC-ST के लोग एकत्रित होने शुरू हो गए और रैली को लेकर तैयारियां की। इसके बाद रैली के रूप में जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया जिसमे बुधवार को दोपहर 12 बजे एससी- एसटी समाजजनों ने संयुक्त रूप से राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर कार्यालय में अपर कलेक्टर को सोंपा।