भारत बंद का मिला मिला जुला असर:शहर के मुख्य चौक चौराहों पर जवान तैनात, दोपहर के समय निकलेगी रैली

Uncategorized

अशोकनगर में भारत बंद का मिला जुला असर दिखाई दे रहा है। शहर के मुख्य चौक चौराहों सहित मुख्य गलियों में पुलिस जवान तैनात हैं। शहर का आधा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से 550 जवान तैनात किए गए हैं। इनमें ग्वालियर से भी जवान आए है। सभी जवान लगातार भ्रमण कर रहे हैं। हालांकि शहर में आवाजाही चालू है। निकले इलाकों की कुछ दुकानें भी खुली हुई दिखाई दी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण व्यवस्था को लेकर दिए गए फैसला को लेकर एससी एवं एसटी वर्ग के द्वारा भारत बैंड का आवाहन किया गया था। किसी को लेकर सभी लोग एकत्रित होकर बाजार बंद करने निकलेंगे।