भारत बंद आज…:संगठन रैली निकालेंगे, ऑटो- विक्रम चलेंगे, बाजारों में सुरक्षा के विशेष ​इंतजाम

Uncategorized

दलित संगठनों के बुधवार को भारत बंद को लेकर भले ही पुलिस और प्रशासन ने तैयारियों कर ली हैं, लेकिन शहरवासियों को इस पर कम ही विश्वास है। इसलिए एहतियात के तौर पर शहर के अधिकांश स्कूलों ने छुट्टी घोषित कर दी है। वहीं व्यापारिक संगठन भी डरे हुए हैं। उनका कहना है कि सुबह के समय स्थिति शांतिपूर्ण रही तभी व्यापारिक प्रतिष्ठान को खोलेंगे। अन्यथा वह बंद रखेंगे। जानें किसकी क्या तैयारी… संगठन… अजाक्स का भी मिला समर्थन 6 स्थानों से रैली, बाजार बंद कराने टोलियां भी घूमेंगी बहुजन समाज पार्टी और दलित संगठन बुधवार को सुबह 10 बजे से जिले में 6 जगह से रैली और जुलूस निकालेंगे। इनके माध्यम से भारत बंद का आव्हान किया जाएगा। अलग-अलग क्षेत्रों में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिए जाएंगे। पार्टी-संगठन नेताओं का दावा है कि जबरिया बंद नहीं कराया जाएगा। वहीं, सूत्रों का कहना है कि रैली-जुलूस के अलावा बाजार क्षेत्रों में अलग से टोलियां बनाई गई हैं। जो कि सुबह 8 बजे से क्षेत्र में पहुंचना शुरू करेंगी। बसपा के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष सतीश मंडेलिया ने बताया कि सुबह 10 बजे झलकारी बाई पार्क से फूलबाग स्थित अंबेडकर पार्क तक जुलूस निकाला जाएगा। वहीं आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रूपेश कैन ने बताया कि जिले में अलग-अलग रैलियां निकालकर ज्ञापन दिया जाएगा। अजाक्स के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश मौर्य ने बताया कि बंद को बाहरी तौर पर समर्थन दिया है। यहां निकलेंगी रैली और जुलूस प्रशासन… भड़काऊ पोस्ट पर कार्रवाई जबरन बंद कराने वालों से सख्ती से निपटेगा प्रशासन भारत बंद को ध्यान में रख प्रशासन ने कलेक्ट्रेट में संयुक्त बैठक की। इसमें अफसरों से कहा गया कि जबरन दुकानें, प्रतिष्ठान व बाजार बंद कराने वालों से सख्ती से निपटे। आंदोलन के दौरान कोई भी व्यक्ति लाठी, अस्त्र-शस्त्र या ज्वलनशील पदार्थ लेकर नहीं चल सकेंगे। कलेक्टर रुचिका चौहान एवं पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बैठक में राजस्व व पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे ड्यूटी के दौरान पूरी सतर्कता व मुस्तैदी से काम करें। वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी भी कराएं। कलेक्टर ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत आदेश भी जारी कर दिया है। साथ ही सोशल साइट्स पर भड़काऊ पोस्ट पर कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं ग्रुप में पोस्ट डालने पर एडमिन पर कार्रवाई करने की बात कही। व्यापारी दुकान खोलने से कतरा रहे: भारत बंद को लेकर व्यापारी संगठन अपनी दुकानें खोलने से कतरा रहे हैं। टोपी बाजार व्यापारी संगठन के अध्यक्ष संदीप वैश्य का कहना है कि सुबह के हालात दिखने के बाद ही दुकान खोलना है इस पर निर्णय लिया जाएगा।सोना चांदी व्यवसायी संघ के सचिव रवि प्रताप अग्रवाल का कहना है कि प्रशासनिक व्यवस्था के अनुसार सुबह ही फैसला लेंगे। चेंबर अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल का कहना है कि प्रशासनिक आदेशानुसार सभी व्यापारिक गतिविधियां जारी रहेंगी। वहीं ग्वालयर टेम्पो-टैक्सी चालक संघ के अध्यक्ष राहुल का कहना है कि वाहन चलेंगे। पुलिस… संवेदनशील क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च ड्रोन से निगरानी, नाकों पर चेकिंगफूलबाग पर बैरिकेडिंग रहेगी बंद को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। शहर सहित जिले की सुरक्षा का जिम्मा अधिकारियों सहित 3 हजार पुलिस जवानों पर रहेगा। शहर के हालात पर नजर रखने के लिए 50 मोबाइल टीमों ने मंगलवार रात से ही पेट्रोलिंग शुरू कर दी है। एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि शहर के संवेदनशील इलाकों की ड्रोन से निगरानी कराई जा रही है। शहर के सभी एंट्री पॉइंट पर चेकिंग बढ़ा दी है। फूलबाग पर जहां लोग एकत्रित होंगे वहां बैरिकेडिंग रहेगी। कोई भी हरकत पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। एसपी ने ली बैठक: मंगलवार को एसपी ने पुलिस कंट्रोल रूम में सभी अधिकारियों की बैठक ली। इसमें रैली पर नजर रखने की टीम बनाई। वहीं कलेक्ट्रेट की सुरक्षा के लिए यहां फोर्स को तैनात करने के साथ बैरिकेडिंग के निर्देश दिए। वहीं सोशल साइट्स पर नजर रखने के लिए 5 लोगों की टीम बनाई है। पुलिस अलग-अलग संगठन के लोगों को थाने में बुलाकर बैठक की। साथ ही समझाइश दी कि जबरन बंद कराने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।