भारत बंद आज:मुरैना के सरकारी गेस्ट हाउस में एकत्रित होंगे अनुसूचित जाति के लोग, जुलूस के रूप में पहुंचेंगे पुरानी कलेक्ट्रेट

Uncategorized

बहुजन समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग ने बुधवार को भारत बंद का आवाहन किया है। जिले भर के अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लोग अपने नेताओं के नेतृत्व में 10:00 बजे सरकारी गेस्ट हाउस पर एकत्रित होंगे तथा उसके बाद पुरानी कलेक्ट्रेट पर जाकर एसडीएम को अपना ज्ञापन सौंपेंगे। बता दें कि, इस बार 2 अप्रैल वर्ष 2018 के दिन की पुनरावृति न हो जाए इसलिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना हो गया है और प्रशासन ने या व्यवस्था कर दी है कि जितने भी विधानसभा हैं वहां के अनुसूचित जाति के लोग अपना ज्ञापन वहां की तहसील में जाकर एसडीएम तथा तहसीलदार को सौंपेंगे। जहां तक मुरैना शहर का सवाल है यहां पर सुमावली तथा मुरैना विधानसभा के अंतर्गत आने वाले अनुसूचित जाति वर्ग के लोग अपना ज्ञापन पुरानी कलेक्ट्रेट में एसडीएम को सौंपेंगे। दंगाइयों से निपटने पुलिस तैयार पुलिस प्रशासन ने दंगाइयों से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। जिले से बाहर का अतिरिक्त पुलिस बल मंगा लिया है। इसके साथ ही ड्रोन से पूरे जुलूस की निगरानी की जाएगी। अगर जुलूस के दौरान किसी भी उपद्रवी ने उपद्रव किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने सभी विभागों को किया अलर्ट कलेक्टर अंकित अस्थाना ने एक दिन पहले ही 20 अगस्त को शाम 5:30 बजे कलेक्टर सभागार में सभी विभागों की बैठक ली थी जिसमें स्पष्ट रूप से बोल दिया गया था कि उपद्रवियों को बिल्कुल नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि अगर कोई भी उपद्र होता है तो उसका मुंह तोड़ जवाब देने के लिए प्रशासन तैयार है।