बीयू में लेटलतीफी:अगस्त बीतने को, लेकिन अब तक यूजी फर्स्ट और सेकंड ईयर के रिजल्ट ही घोषित नहीं हुए

Uncategorized

सिर्फ थर्ड ईयर में बीकॉम और बीएससी का ही रिजल्ट आया है अगस्त बीतने को है लेकिन अब तक बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) प्रमुख पाठ्यक्रमों के रिजल्ट ही घोषित नहीं कर सका है। इससे सवा लाख विद्यार्थी प्रभावित हो रहे हैं। अब तक थर्ड ईयर का केवल बीकॉम और बीएससी का रिजल्ट ही घोषित हुआ है। बीए रिजल्ट अब भी घोषित नहीं हुआ है, जबकि 50 प्रतिशत से ज्यादा छात्र आर्ट्स से संबंधित हैं। ऐसे में जिन विद्यार्थियों को फोर्थ ईयर में रिसर्च विथ ऑनर्स लेना है उनके सामने बड़ी दिक्कत खड़ी हो गई है। इसमें परेशानी यह है कि रिसर्च विथ ऑनर्स केवल वही विद्यार्थी ले सकता है जिसका 7.5 सीजीपीए (संचयी ग्रेड पॉइंट औसत) या उससे अधिक हो। ऐसे में अब तक बीए के विद्यार्थियों को यही नहीं पता कि वे इसके पात्र हैं भी या नहीं। इधर, बीयू के अधिकारियों ने बीते सप्ताह तक सभी परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने का दावा किया था। लेकिन, अब तक इस दिशा में कुछ नहीं हुआ। अब छात्र रिजल्ट के लिए बीयू के चक्कर काट रहे हैं। फर्स्ट और सेकंड ईयर के किसी विषय के नहीं इधर, बीयू ने बीए, बीएससी, बीकॉम के अब तक फर्स्ट ईयर , सेकंड ईयर के भी रिजल्ट जारी नहीं किए हैं। कुछ अन्य कोर्सेस भी इसमें शामिल हैं। इसका सीधा असर कॉलेजों में छात्रों की उपस्थिति पर भी पड़ रहा है। रिजल्ट न आने की वजह से कम संख्या में छात्र कॉलेज पहुंच रहे हैं। अब भी उपस्थिति करीब 25 प्रतिशत के आसपास ही है। फोर्थ ईयर: रिसर्च करने के लिए कम समय
कॉलेजों में फोर्थ ईयर की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। सीजीपीए की वजह से छात्र असमंजस की स्थिति में हैं। बीकॉम थर्ड ईयर एनईपी का ही रिजल्ट घोषित किया गया है। फोर्थ ईयर में छात्रों को रिसर्च के लिए भी कम समय मिल सकेगा। बीयू के अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा परिणाम लगभग तैयार हैं और कुछ ही दिन में जारी कर दिए जाएंगे। अभी पीजी के भी कई रिजल्ट अटके हुए हैं। परीक्षा भी जुलाई तक चलीं इस बार बीयू की फर्स्ट और सेकंड ईयर की परीक्षाएं भी इस बार जुलाई के तीसरे सप्ताह तक चलीं। लोकसभा चुनाव के कारण इस बार परीक्षा कार्यक्रम प्रभावित हुआ था। परीक्षाएं चुनाव के बाद हुईं। इस वजह से इनकी कॉपी चैकिंग और रिजल्ट तैयार करने में भी देरी हुई है। रिजल्ट में देरी की वजह से पूरे शिक्षा सत्र पर इसका प्रभाव पड़ रहा है।