बारिश से तापमान में गिरावट:ग्रामीण इलाकों में खेत बने तालाब, जिले में कहीं तेज तो कहीं हल्की बरसात की संभावना

Uncategorized

बारिश की लंबी खेंच के चलते जिले के किसान और आम लोग कुछ चिंतित और परेशान नजर आ रहे थे। क्योंकि करीब 2 सप्ताह से बारिश जिले से रूठी हुई थी। मगर मंगलवार दोपहर से जिले के कई स्थानों पर तेज तो कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई। इससे कुछ ग्रामीण इलाकों में खेत तालाब बन गए। मंगलवार को जिले में हुई बारिश से तापमान में करीब एक से दो डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है। आज बुधवार को भी कई स्थानों पर तेज से हल्की बारिश की संभावना है। आसमान पर हल्के बादल छाए रहेंगे। लो प्रेशर एरिया के स्ट्रॉन्ग होने से 23 – 24 अगस्त को पूरे एमपी में बारिश हो सकती है। आईएमडी भोपाल के मुताबिक, इन दोनों दिन प्रदेश के 26 जिलों में तेज बारिश हो सकती है। एमपी में मानसून को एंटर हुए आज दो महीने पूरे हो चुके हैं। 21 जून को मानसून एंटर हुआ था। अबकी बार जुलाई में सबसे ज्यादा पानी बरसा है। जून में जरूर कोटे से कम बारिश हुई है, लेकिन अगस्त में बारिश जारी है। बारिश अपडेट जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक 650.3 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि में जिले में औसत 522.1 मिमी वर्षा हुई थी। आज तेज बारिश का अनुमान। अब तक हुई बारिश तापमान अपडेट मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 31.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 31.0 डिग्री सेल्सियस ओर न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।