पेट्रोल पंप पर वाहनों में पेट्रोल की जगह भरा पानी:जांच करने पहुंचे अधिकारी, कलेक्टर के आदेश पर सील किया

Uncategorized

नीमच-महू हाईवे स्थित गांव भाटखेड़ा के पास भारत पेट्रोलियम कम्पनी के एक पेट्रोल पंप को बुधवार शाम प्रशासन ने सील कर दिया। दरअसल, पेट्रोल पर वाहनों में पेट्रोल की जगह पानी भरने का मामला सामने आया है। जिसके बाद लोगों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर 100 डायल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची। नीमच-महू हाईवे पर भाटखेड़ा के नजदीक स्थित भारत पेट्रोलियम के श्री निवास सावनवाला एंड सन्स के पेट्रोल पंप पर आज (मंगलवार) जब वाहन चालकों ने पेट्रोल भरवाया तो उनके वाहन बन्द हो गए। कुछ लोगों के वाहन पंप से दूर जाकर भी बन्द हुए। ऐसे लगभग 20-25 वाहनों में पेट्रोल भरने के बाद वाहनों में दिक्कत आ गई। जब लोगों ने वाहन के पेट्रोल टैंक को खोल कर देखा तो उनकी गाड़ियों के टैंक में पेट्रोल की जगह पानी भरा मिला। इसके बाद लोग पेट्रोल पंप पर पहुंचे ओर हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर डायल 100 पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद लोगों ने जब प्लास्टिक बोतल में पेट्रोल भरवाकर जांच की तो पेट्रोल पंप के नोजल से पानी निकला पाया। जिसका एक वीडियो भी सामने आया। 100 डायल से शिकायतकर्ताओं को सिटी थाने लाया गया। पेट्रोल पंप संचालक को भी थाने पर बुलाया गया। पेट्रोल पंप के खिलाफ शिकायत मिलने पर अधिकारियों की टीम जांच करने पहुंची। वहीं मामले पर कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने निर्देश पर जांच के बाद पेट्रोल पंप को देर शाम जारी आदेश में सील कर दिया गया।