परासिया में एक घंटे में मूसलाधार बारिश की वजह से 50 से अधिक मकानों में भारी भरकम नुकसान हुआ। रेल्वे अंडर ब्रिज के नजदीक सड़क पानी तालाब बन गई। मूसलाधार बारिश के कारण नाले ओवर फ्लो होकर लोगो के घरों में घुस गया।दर्जनों घर इससे प्रभावित हो गए। कही मकान की दीवार, बाउड्रीवॉल और लैट बाथ ढह गई तो कुछ लोगो पूरी की गृहस्थी का पूरा सामान खराब हो गया।पिपरिया रोड का नाला ओवर फ्लो होने के कारण आसपास के कच्चे और पक्के दर्जनों मकानों में छती हुई। घरों का सामान बारिश के पानी में खराब हो गया। वाहन के गैरीज में रखी कुछ गाड़ियां पानी के तेज बहाव में बह गई।सड़क पर भरे पानी में स्कूटर बहकर बहकर नाले में चली गई। नाले में पानी का बहाव कम होने के बाद युवकों ने कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी को रस्सी के सहारे बाहर निकाला। छिंदवाड़ा -पिपरिया सड़क में अंडर ब्रिज के पास जलभराव होने के कारण दुकान के सामने रखी बिस्तर पेटी बह गई थी।हालाकि कुछ देर बाद बाद पेटियां मिल गई। प्रभावित लोगो का आरोप है कि नाला निर्माण कार्य के लापरवाही के चलते आज ऐसी स्थिति निर्मित हुई। घटना के बाद भी नगर पालिका और जिला प्रशासन कोई जिम्मेदार अधिकारी यहां नही पहुंचा है।इस मामले नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा मैनें बाढ़ बारिश से प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया है।प्रभावित परिवार को शासन द्वारा मुआवजा दिलाया जायेगा।पिछली नगर पालिका द्वारा गलत निर्माण कार्य किया गया इसी वजह से ऐसे हालात बने है। दैनिक भास्कर डिजिटल की टीम ने बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया।परासिया वार्ड नंबर 2 निवासी अकरम कश्मीरी के कमरे की दीवार नाले के बहाव में धराशाई हो गई। कमरे में रखा किराना का पूरा सामान नाले में बह गया। अकरम ने बताया कि कमरों में कमर तक पानी भर गया था।नाले से लगी दीवार पानी की मार के कारण बह गईं।नाले के पानी में पूरा राशन बह गया।जिसके कारण 15 से 20हजार रूपए का नुकसान हुआ है। वार्ड क्रमांक 2की निवासी शहजादो बानो ने बताया कि बारिश के पानी में हमारा पूरा सामान बह गया है खाने पीने के लिए कुछ नही है।पूरा राशन और बर्तन बह गये हैं। पानी के बहाव में फसे एक बच्चे को घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने मशक्कत के बाद बचाया। शेख अली ने बताया एक घंटे की तेज बारिश की वजह घर के लैट बाथ बह गए है।घर का पूरा सामान पानी में गीला बह गया। मेडिकल स्टोर संचालक उज्ज्वल साहू ने बताया कि दुकान ने गंदा पानी घुस गया जिससे दवाइयां गीली हो गई है ।अभी तक यहां कोई प्रशासनिक अधिकारी नही पहुंचा है। ईडीसी क्षेत्र वार्ड क्रमांक 3 में डब्लू सी एल की पुरानी बिल्डिंग की 10फिट ऊंची और 20 से 25 फीट लंबी दीवार ढह गई।दीवार का मलवा लोगो के घर के सामने आ गया। वार्ड क्रमांक 3 निवासी दीप माला यादव ने बताया कि पार्षद नीलोफर क्षेत्र में नही आती। बारिश का पानी पूरे घर में बह गया।उमेश यादव ने कहा कि वार्ड नंबर 1से नाले पानी, साइडिंग का पानी और ग्राउंड का पानी पूरा बहकर यही आ रहा है।ये देखिए दीवार बह गई और इसका मलबा घरों के सामने आ गया है। वार्ड क्रमांक 3 में नालों से लगे मकानों के आधा हिस्सा धराशाई हो गया।आसपास के रहवासियों ने भय का वातावरण बना हुआ। इस मामले में नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि मैं क्षेत्र का निरीक्षण कर रहा हूं प्रभावित लोगो को शासन द्वारा मुआवजा दिलाया जाएगा।