निवाड़ी में बंद का मिला जुला असर:भीम आर्मी ने नारेबाजी कर बंद करवाया बाजार,  पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल कर की शांति व्यवस्था बनाने की अपील

Uncategorized

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी ने भारत बंद का आह्वान किया है। इसी को लेकर निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर तहसील में पार्टी के तमाम कार्यकर्ता आज सड़कों पर उतरे और विरोध प्रदर्शन कर बाजारों को बंद करवाया। वहीं दूसरी ओर पुलिस व प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाल कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए फैसले का भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी विरोध जता रही है। इसी को लेकर आज पार्टियों ने भारत बंद का आह्वान किया है। कई स्थानों पर प्रदर्शन हो रहे है और ज्ञापन सौंपे जा रहे है। निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर तहसील में भी बंद का असर देखा गया। यहां पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और नारेबाजी करते हुए मुख्य बाजारों की दुकानों को बंद करवा दिया। प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से पृथ्वीपुर में पुलिस और प्रशासन की टीम सड़कों पर उतरी और सभी से शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। मार्च निकालकर पुलिस ने सभी को चेतावनी भी दी कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण करे उपद्रव करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान पृथ्वीपुर थाना प्रभारी सहित तमाम पुलिस और प्रशासन का भारी भरकम अमला मौजूद रहा।