जिले की मनासा तहसील के छोटे से गांव भाटखेड़ी में रहने वाले एक जागरूक किसान को प्रदेश स्तर पर कृषि फैलो सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया है। दरअसल, जिले के नवाचारी किसान कमलाशंकर विश्वकर्मा को यह सम्मान कृषि वानिकी एवं पर्यावरण पर्यटन की कैटेगरी में खेत को टूरिस्ट स्पॉट बनाने के लिए दिया गया। ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में कमला शंकर विश्वकर्मा को यह सम्मान दिया गया। उन्होंने नीमच कृषि विज्ञान केंद्र, वन विभाग, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के मार्गदर्शन में अपने खेत को टूरिस्ट स्पॉट बना दिया। जहां फोटोग्राफी, फोटो शूट के लिए आसपास से काफी लोग आते हैं। कृषि वानिकी एवं पर्यावरण पर्यटन के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य एवं नवाचार करने के लिए “कृषक फैलो सम्मान 2024” प्रदान किया गया। जिसमें सम्मान पत्र, शील्ड एवं दस हज़ार रुपए का चैक शामिल हैं। प्रदेश के चयनित चार किसानों को यह सम्मान दिया गया। जिसमें जिले के कमला शंकर विश्वकर्मा एकमात्र किसान हैं। उक्त सम्मान राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर के स्थापना दिवस पर आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में आईसीएआर, नई दिल्ली के डिप्टी डायरेक्टर जरनल (एजुकेशन), विश्वविद्यालय के कुल गुरु एवं अन्य मंचासीन अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। बुधवार शाम को इस आशय की जानकारी कमला शंकर विश्वकर्मा ने देते हुए कहा कि किसान भाइयों को इसी तरह के नवाचार करना चाहिए।