सीहोर जिले की ग्राम पंचायत जमोनिया डैम में बीते 2 सप्ताह से बारिश नहीं होने से तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं, इससे फसलों को भी काफी नुकसान हो रहा है। सोयाबीन की फसल सूखने की कगार पर पहुंच चुकी है। किसानों का कहना है कि बारिश के मौसम में पहले हमने कभी इतनी गर्मी होते नही देखी। कई लोग इस उमस भरी गर्मी से बीमार भी हो रहे हैं। इस समय सोयाबीन जमोनिया के किसानों का कहना है कि हमारे यहां कुछ खेतों में पीला मोजेक का रोग लग गया है, जिससे सोयाबीन की फसल पूरी तरह सूख चुकी है, उसमे कई कीटनाशक दवाई का छिड़काव कर चुके हैं, फिर भी कोई फायदा नहीं हो रहा है। बारिश नहीं होने कारण यह स्थिति बनी है। 50 फीसदी तक नुकसान बीते दो सप्ताह से जिले की कई क्षेत्रो में बारिश नहीं हुई है। इस समय सोयाबीन की फसल को पानी की अत्यधिक आवश्यकता बनी हुई है। वहीं, कई किसानों का कहना है कि अगर एक सप्ताह पानी नहीं आता है तो सोयाबीन की फसल में 50 प्रतिशत से ज्यादा नुकसान हो सकता है। फसल में लगने लगा पीला मोजेक रोग किसान राहुल सिंह का कहना है कि सोयाबीन की फसल में पीला मोजेक रोग लगने से लगभग 50 से 60 प्रतिशत से अधिक नुकसान हो रहा है। इस रोग के अत्यधिक फैलने से सोयाबीन की लागत निकालना भी मुश्किल बना रहता है। वहीं, ज्यादातर किसानों की मांग है कि पीला मोजेक रोग लगने से फसल में हुए नुकसान का सर्वे करवाकर नुकसान की भरपाई की जाए।