जननी एक्सप्रेस से शराब की तस्करी:भारत बंद में जननी एक्सप्रेस को रोका, पुलिस ने सोचा प्रसूता होगी, निकली 14 पेटी शराब

Uncategorized

ग्वालियर में बुधवार काे ‘भारत बंद’ के दौरान पुलिस एक-एक वाहन चेक कर रही थी। बेलगढ़ा के देवरी गांव में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात लोगों को समझाइश देकर लौट रही थी। इसी समय एक जननी एक्सप्रेस (एम्बुलेंस) सायरन बजाते हुए आ रही थी। पुलिस को लगा कि अंदर कोई प्रसूता होगी। कोई परेशानी नहीं आए, इसलिए पुलिस ने जननी एक्सप्रेस को रोकने का इशारा किया। इस पर चालक ने वापस जाने के लिए यू-टर्न लेना चाहा। यहां पुलिस जवानों की नजर पड़ी, तो अंदर स्ट्रेचर के नीचे 14 पेटी शराब भरी पड़ी थी। पुलिस ने तत्काल जननी एक्सप्रेस को पकड़कर चेकिंग की और पूरी शराब जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। बेलगढ़ा थाना प्रभारी अजय सिंह सिकरवार ने बताया कि ‘भारत बंद’ को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात पुलिस के गश्ती दल गांव-गांव जाकर लोगों को समझाइश दे रहे थे। इसी कड़ी में पुलिस की एक टीम एएसआई रामदयाल परिहार के नेतृत्व में देवरी गांव में गई हुई थी। जब रात 3 बजे टीम गांव के लोगों को समझाकर लौट रही थी, तभी एक जननी एक्सप्रेस आते हुए दिखाई दी। पुलिस को लगा कि रात को किसी प्रसूता को अस्पताल ले जाया जा रहा है। जब जननी एक्सप्रेस के चालक को समझाइश देने के लिए रुकने का इशारा किया, तो चालक ने काफी दूर ही गाड़ी रोक ली। इसके बाद वह यू-टर्न करने लगा। इस पर पुलिस टीम ने तत्काल उसका पीछा कर पकड़ लिया। जननी एक्सप्रेस से प्रसूता के बदले निकली शराब
जब पुलिस ने पकड़कर जननी एकसप्रेस की तलाशी ली तो उसमें प्रसूता नहीं थी, बल्कि 14 पेटी शराब निकली है। पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया है। जननी एक्सप्रेस एम्बुलेंस में दो युवक सवार थे, उन्हें बाहर निकालकर तलाशी ली और पूछताछ की। पकड़े आरोपियों की पहचान सुरेन्द्र पुत्र इंद्रसिंह रावत निवासी बेलगढ़ा, रोशन पुत्र सुखोई लाल रावत निवासी शिवपुरी के रूप में हुई है। मगरौनी शिवपुरी स्वास्थ केंद्र में अटैच है जननी एक्सप्रेस
बेलगढ़ा थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने एम्बुलेंस की तलाशी ली तो उसमें चौदह पेटी शराब और बीयर बरामद हुई। बरामद शराब 70 से 80 हजार रुपए की बताई गई है। पुलिस ने शराब और एम्बुलेंस जब्त कर तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। पूछताछ में पता चला है कि शराब की खेप लेकर शिवपुरी जा रहे थे। पकड़ी गई जननी एक्सप्रेस मगरौनी शिवपुरी स्वास्थ्य केंद्र से अटैच है। अब पुलिस इनके अन्य साथियों की जानकारी जुटाने में लग गई है।