गुरुवार को नैक की टीम इंदौर में:SGSITS कॉलेज में दो दिन का दौरा, कॉलेज को ए+ ग्रेड की उम्मीद

Uncategorized

इंदौर के SGSITS कॉलेज में गुरुवार को नैक की टीम आएंगी। दो दिन के इस दौरे में टीम हर बिंदू पर नैक के मापदंडों के अनुसार आंकलन करेगी। नैक की टीम के तीन सदस्य गुरुवार को कॉलेज पहुंचेंगे। दौरे के चलते कॉलेज में सुबह 8 बजे से फैकल्टी और स्टाफ को बुलाया गया है। दौरे को लेकर कॉलेज मैनेजमेंट ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। कॉलेज के प्रभारी डायरेक्टर प्रोफेसर विजय रोडे कॉलेज के सभी प्रोफेसर्स के साथ एक बैठक भी कर चुके है। बताया जा रहा है कि कॉलेज ने नैक के पुराने ग्रेडिंग सिस्टम में आवेदन किया था। इसके तहत संस्थान की ओर से पहले सेल्फ स्टडी रिपोर्ट भेजी थी। इसके लिए 700 अंक होते है। रिपोर्ट में 130 बिंदुओं पर जानकारी दी थी। बाकि के 300 अंक निरीक्षण के आधार पर मिलेंगे। अलग-अलग राज्यों से तीन सदस्यों की टीम गुरुवार और शुक्रवार को कॉलेज के सभी डिपार्टमेंट में जाएगी और वहां के कामों को देखेगी। हमें ए+ या ए++ ग्रेड की उम्मीद कॉलेज के प्रभारी डायरेक्टर प्रोफेसर विजय रोडे ने बताया कि नैक की टीम 22 और 23 अगस्त को विजिट करेगी। दो दिन तक टीम कॉलेज के विभिन्न डिपार्टमेंट में निरीक्षण करेगी और वहां की रिपोर्ट लेगी। टीम को पहले ही डॉक्यूमेंट दिए जा चुके है। जिसके चलते ए ग्रेड टेंटेटिव रूप से तय की है, इससे ज्यादा ग्रेड के लिए टीम यहां की वस्तु स्थिति का अध्ययन करेगी। उन्होंने बताया कि हमने प्लान तैयार करके रखा है। अलग-अलग डिपार्टमेंट की समितियां बनाकर उन्हें काम दिया जा चुका है, जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है। उन्होंने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। हमें ए+ या ए++ की उम्मीद है। सुबह 8 बजे से कॉलेज में रहेगी फैकल्टी बताया जा रहा है कि नैक की टीम के दौरे को लेकर कॉलेज की फैकल्टी और स्टाफ को सुबह 8 बजे कॉलेज बुलाया गया है। दौरे के बाद शाम को एक कल्चरल प्रोग्राम और पूरे स्टाफ के लिए भोजन व्यवस्था भी की जा रही है।