खाद्य सुरक्षा एवं औषधीय प्रशासन विभाग:भोपाल जा रहा 18 पेटी पनीर जब्त, 4 नमूने लिए

Uncategorized

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने पार्सल बुकिंग ऑफिस के पास वाहन में रखा 18 पेटी पनीर मंगलवार को जब्त कर लिया। यह पनीर मुरैना से आया था। इसे ट्रेन से भोपाल भेजने की तैयारी थी। टीम ने जांच के लिए 4 नमूने भी लिए। जब्त पनीर की कीमत 2 लाख 16 हजार रुपए आंकी गई है। किसी व्यक्ति की सूचना पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी बृजेश शिरोमणि, गोविंद नारायण सरगैयां, सतीश धाकड, सतीश शर्मा रेल्वे स्टेशन पहुंचे। यहां पर सर्कुलेटिंग एरिया में पनीर की पेटियां वाहन क्रमांक एमपी 06 जीए 3056 में रखी मिलीं। इसे पीयूश वाधवानी द्वारा भोपाल के लिए बुक किया जाना था। पीयूश से पूछताछ में बताया कि पनीर को मुरैना की करह सरकार दूध डेयरी से भोपाल भेजने के लिए लाया है। उसने डेयरी मालिक का नाम सुनील कुमार गुर्जर बताया। टीम ने पनीर के नमूने लेने के बाद 9 क्विंटल पनीर जब्त किया। मुरैना की उक्त डेयरी की जांच के लिए वहां के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को सूचना दे दी है।