जिला न्यायालय परिसर में बुधवार को एक बार फिर पति-पत्नी के बीच झगड़े का मामला सामने आया है। कोर्ट परिसर में पत्नी ने अपनी मां और भाई के साथ मिलकर पति के साथ छीना झपटी की। मौके पर मौजूद लोग खड़े रहे, लेकिन किसी ने बीच बचाव नहीं कराया। बुधवार शाम करीब 4 बजे न्यायालय परिसर में एक महिला ने अपने पति के साथ छीना झपटी शुरू कर दी। महिला पति की जेब से अपना मोबाइल निकाल रही थी, लेकिन पति देने को तैयार नहीं हुआ। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान महिला की मां और भाई साथ नजर आए। काफी देर तक पति-पत्नी के बीच विवाद चलता रहा। लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव नहीं कराया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना स्थल के पास खड़े वकील भी वीडियो बनाते नजर आए। वारंट पर न्यायालय आया था पति एडवोकेट सौरभ शर्मा ने बताया कि शहर के बौद्ध विहार कॉलोनी निवासी महिला की शादी बड़ागांव धसान हुई थी। दोनों का तलाक का मामला न्यायालय में चल रहा है। भरण पोषण भत्ता के लिए पति को वारंट जारी किया था। न्यायाधीश के चेंबर से बाहर निकालने के बाद पति-पत्नी आपस में झगड़ने लगे। पुराने मामले के कारण नहीं बोले इस मामले को लेकर वकीलों का कहना है कि करीब 15 दिन पहले पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। तब वकीलों ने बीच बचाव कराया था, लेकिन पुलिस ने तीन वकीलों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। इसलिए आज किसी वकील ने बीच बचाव नहीं कराया। थाने नहीं पहुंचा मामला न्यायालय परिसर में विवाद का मामला थाने नहीं पहुंचा है। देहात थाना प्रभारी अनुजा मिश्रा ने बताया कि कोई भी पक्ष शिकायत लेकर नहीं आया है।