अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में सब कैटेगराइजेशन पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के खिलाफ भारत बंद का आह्वान हुआ है। इसको लेकर बहुजन समाज पार्टी, भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी, जयस और अहिरवार समाज संघ ने समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने शांति पूर्वक भारत बंद का आव्हान किया है। इसके तहत कई संगठन शामिल होकर शहर में रैलियां निकालेंगे। इसको लेकर जिले की पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। अहिरवार समाज संघ के जिला अध्यक्ष कन्हैयाराम अहिरवार ने बताया कि मंगलवार एसपी ऑफिस में सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के विभिन्न पदाधिकारियों के साथ एक बैठक हुई है। जिसमें बंद को लेकर बनाई गई रूपरेखा से उन्होंने पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया हैं। जिले में भी दलित, आदिवासी संगठन और कुछ राजनीतिक दल इस बंद का समर्थन कर रहे है। इसमें बहुजन समाज पार्टी और आजाद समाज पार्टी शामिल है। वहीं कांग्रेस की तरफ से खबर लिखे जाने तक कोई स्पष्ट निर्णय सामने नहीं आया। बसपा के जिला अध्यक्ष बलराम गोलियां ने बताया कि पूरे देश में भारत बंद का आव्हान कर मायावती ने तीन बार प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषणा कर दी है। उन्होंने सभी सामाजिक और राजनीतिक दल एक होकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की है। बहनजी के आदेशानुसार हमारे कार्यकर्ता झंडे बैनर के साथ शामिल होंगे और ज्ञापन भी देंगे। इधर आरक्षण बचाओ संयुक्त मोर्चा के बैनर तले आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष एडवोकेट राजपाल जाटव और भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष जीतू जाटव ने बताया की न्यायालय का निर्णय जनभावनाओं और उन दलित, आदिवासियों के खिलाफ है जो आज भी समाज की मुख्यधारा से दूर हैं। हम आरक्षण विरोधी कदम के खिलाफ इस बंद का समर्थन करते हैं। वहीं जय आदिवासी युवा संगठन (जयस) के जिला अध्यक्ष रणविजय भूरिया ने 21 अगस्त के भारत बंद को लेकर समर्थन किया है। अलर्ट मोड पर पुलिस बंद को लेकर प्रशासन और पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। SP संजीव कुमार सिंहा ने बताया कि पुलिस ने भी अपनी पूरी तैयारी की है। जहां जहां प्रदर्शन के पॉइंट्स हैं, वहां बल लगाया गया है। बाहर से भी दो कंपनियां मिली हैं। जिले का अधिकतम बल लगाया गया है। लगभग 400 की संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। सभी से शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अपील की गई है। सभी से कहा गया है कि कानून अपने हाथ में न लें। व्यापार एवं उद्योग महासंघ के जिलाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि संगठन हमेशा जबरिया बंद के खिलाफ रहा है, लेकिन सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न मीटिंग में बंद समर्थकों द्वारा हमसे बाज़ार बंद की अपील की गई है। उनके द्वारा शांतिपूर्ण बन्द की बात भी कही गई है। किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित ना हो इसके मद्देनज़र महासंघ द्वारा निर्णय लिया गया है कि व्यापारी बंधु विरोध प्रदर्शन जुलूस के समय अपने संस्थान बंद रखने की कृपा करें। महासंघ अध्यक्ष ने कहा कि हमारा शहर शांति का टापू रहा है एवं विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण हो यह सभी को ध्यान रखना होगा।