एसडीईआरएफ की नाव पलटी, दो जवान बहे:भिंड की कुंवारी नदी में रेस्क्यू करने उतरे थे; ग्रामीण की डूबने से मौत

Uncategorized

भिंड में कुंवारी नदी में एसडीईआरएफ की नाव पलटने से दो जवान बह गए। एक ग्रामीण की डूबने से मौत हो गई। घटना बुधवार रात 6 से 7 बजे के बीच की है। देहात थाने के कचोंगरा गांव में कुंवारी नदी बहती है। इस पर चेकडैम भी बना हुआ है। गांव के गोकुल सिंह भदौरिया ने बताया, ‘शाम के समय गांव के विजय सिंह राजावत (45) की गाय पानी में फंस गई। विजय उसे बचाने गया, लेकिन वह भी फंस गया। उसे बचाने के लिए उसका भाई सुनील पानी में गया, लेकिन विजय डूब चुका था। सुनील को जैसे-तैसे बचाया गया।’ गोकुल के मुताबिक, ‘एसडीईआरएफ की टीम आई। उन्होंने बोट जैसे ही नदी में डाली, तभी बोट भंवर में फंसकर पलट गई। बोट पर 4 लोग थे, जिनमें 3 जवान और 1 गांव का गोताखोर था। मौके पर मौजूद गांव के लोगों ने रस्सी के सहारे गोताखोर और एक जवान को बचा लिया। लेकिन, बाकी के दो जवानों की जैकेट निकल गई और वे गहराई में चले गए।’ एसडीईआरएफ यूनिट के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट बृजमोहन के मुताबिक, ‘जवान प्रवीण कुशवाहा और हरदास चौहान लापता हैं। खबर अपडेट की जा रही है