इंदौर में अभ्यास मंडल की व्याख्यानमाला 29 अगस्त को:प्रसिद्ध अर्थशास्त्री प्रो. आशीष कुमार करेंगे शुभारंभ, 5 सितंबर को होगा समापन

Uncategorized

अभ्यास मंडल की वार्षिक व्याख्यानमाला का शुभारंभ 29 अगस्त को जाल सभागृह में होगा। इसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध, विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे। निमंत्रण पत्र का विमोचन 24 अगस्त को किया जाएगा। अभ्यास मंडल की वार्षिक व्याख्यामाला का शुभारंभ 29 अगस्त को प्रसिद्ध अर्थशास्त्री एवं नीति आयोग के फेलो प्रो. आशीष कुमार करेंगे। 30 अगस्त को पद्म भूषण मालिनी अवस्थी, 31 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट की न्यायमूर्ति राजेश बिंदल, 1 सितंबर को संजीव चोपड़ा चंडीगढ़, 2 सितंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा, नई दिल्ली ।3 सितंबर को हरिदास यशवंत तथा 4 सितंबर को पद्मश्री प्रसिद्ध नेत्र शल्य चिकित्सक डॉ. विकास महात्मे व्याख्यान देंगे। व्याख्यानमाला का समापन 5 सितंबर को होगा। बुधवार को अभ्यास मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक में निर्णय लिया गया कि व्याख्यानमाला के निमंत्रण पत्र का विमोचन 24 सितंबर की शाम, प्रेस क्लब में व्याख्यामाला समिति के पदाधिकारी एवं दानदाताओं से कराया जाएगा । बैठक की अध्यक्षता रामेश्वर गुप्ता ने की, जिसमें अशोक कोठारी, शिवाजी मोहिते, वैशाली खरे, मुरली खंडेलवाल , शफी शेख, पराग जटाले , स्वप्निल व्यास, एनके उपाध्याय, कुणाल भवर आदि ने भाग लिया। बैठक का संचालन डॉ. माला सिंह ठाकुर ने किया। रामेश्वर गुप्ता ने आभार माना।