आनंद विहार स्कूल में संस्कृत दिवस का आयोजन:छात्रों ने वेद पाठ, संस्कृत गीत सहित विभिन्न क्षेत्रों में संस्कृत के योगदान को प्रस्तुत किया

Uncategorized

विश्व संस्कृत दिवस के मौके पर भोपाल के आनंद विहार स्कूल में छात्र-छात्राओं ने भारतीय परंपराओं के अनुरूप विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। जिसमें कक्षा 7वीं के छात्रों ने वेदपाठ कर स्कूल ऑडिटोरियम में दिव्य वातावरण निर्मित कर दिया। इसके साथ ही संस्कृत गीत की सुंदर प्रस्तुति भी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। वहीं कक्षा 9वीं की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। आनंद विहार विद्यालय में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी संस्कृत दिवस का आयोजन किया गया। कक्षा 7वीं की छात्राओं ने संस्कृत का विभिन्न क्षेत्रों में योगदान को बड़े सरल एवं सहज भाव से सभी विद्यार्थियों के समक्ष रखा। जिसमें बच्चों ने विज्ञान, चिकित्सा, योग, गणित आदि क्षेत्रों में प्राचीन भारतीय मुनियों के योगदान को बताया। इसके बाद विद्यालय के प्राचार्य शैलेश झोपे ने बच्चों के कार्यक्रम एवं उत्साह की प्रसन्नता की। साथ ही संस्कृत को अपने जीवन में उतारने व उसकी आवश्यकता के विषय में बताते हुए बच्चों को प्रेरित किया l प्रेसिडेंट वनीता समाज, अर्चना बागची, चेयरपर्सन मधु सरन ने सभी विद्यार्थियों की प्रशंसा कर उनका उत्साहवर्धन किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।