आधा घंटे देरी से पहुंची एम्बुलेंस:ट्रेन से युवक का पैर कटा, नोडल अफसर को किया कॉल

Uncategorized

रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहा था लक्ष्मणपुरा निवासी युवक पड़ाव पर रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहा एक युवक ग्वालियर-बीना पैसेंजर की चपेट में आ गया। इससे युवक का एक पैर कट गया। इसकी सूचना दूसरी ट्रेन के स्टाफ ने डिप्टी एसएस ऑपरेटिंग संजय हयारण को दी। जिसके बाद डिप्टी एसएस अखिलेश तिवारी ने तत्काल 108 को मंगलवार को सुबह 8:15 बजे कॉल किया। लेकिन बार-बार होल्ड रखने के लिए बोला जा रहा था। जब आधा घंटे तक एम्बुलेंस नहीं पहुंची तो उन्होंने 108 एम्बुलेंस के मैनेजर गोपाल नेगी को कॉल कर बताया। इसके बाद सुबह 8:50 बजे एम्बुलेंस पहुंची। युवक की पहचान लक्ष्मणपुरा निवासी नरेश जाटव के रूप में हुई है। एंबुलेंस में युवक को बैठाकर जेएएच में भर्ती कराया गया है। युवक का एक पैर कट गया है।
रेलवे स्टेशन परिसर में अब नहीं खड़ी होती एम्बुलेंस रेलवे स्टेशन में पुनर्विकास का काम चल रहा है। जिसके चलते अब एंबुलेंस खड़ी होना बंद हो गई। एंबुलेंस के मैनेजर का कहना है कि रेलवे स्टेशन की जगह अब पास में दूसरे स्थान पर एंबुलेंस खड़ी की जा रही थी। अभी तक उक्त एंबुलेंस में दिक्कत थी जिसे अब ठीक करा दिया गया है। सूचना मिलने पर 5 मिनट में भेज दी थी एम्बुलेंस डिप्टी एसएस ने मुझे करीब सुबह 8:42 बजे कॉल किया गया था। सूचना मिलते ही 5 मिनट के अंदर एम्बुलेंस स्टेशन पहुंच गई थी।
-गोपाल नेगी, मैनेजर, 108 एम्बुलेंस