बीते 24 घंटों में मंदसौर जिले में 7.5 एमएम औसत बारिश हुई। आज भी कई स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बरसात का अनुमान है। आज सुबह से तेज धूप के साथ मौसम साफ है। जिले में अधिकतम तापमान 32 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास बना हुआ है। वहीं अब तक जिले की औसत बारिश 21.16 इंच बारिश दर्ज की गई है। मौसम जानकारों के अनुसार लो प्रेशर एरिया के स्ट्रॉन्ग होने से 23-24 अगस्त को पूरे एमपी में बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक प्रकाश दामले ने बताया, वर्तमान में बंगाल की खाड़ी की तरफ लो प्रेशर एरिया एक्टिव है। यह अगले 2 से 3 दिन में आगे बढ़ेगा। इसका असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिलेगा। प्रदेश के आधे जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। वर्तमान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस, मानसून ट्रफ और 3 साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम का असर प्रदेश में देखने को मिल रहा है। बुधवार को भी इसी सिस्टम की वजह से बारिश होगी। 22 अगस्त को हल्की बारिश का दौर रहेगा। जिले में कहां कितनी बारिश जिले में आज सुबह तक ओवरऑल 22.16 इंच (563एमएम) औसत बारिश दर्ज की गई है। इधर चम्बल नदी पर बने गांधी सागर बांध का जलस्तर 1300.21 फीट पहुंच गया है।