NGT की रोक बेअसर, नदी से रेत चोरी!:माइंनिग निरीक्षक की अनदेखी से दौड़ रहे रेत के ट्रैक्टर-ट्रॉली, पुलिस ने पकड़ा

Uncategorized

भिंड जिले में एनजीटी की रोक के बाद भी बारिश सीजन में नदियों से रेत निकली जा रही है। भिंड जिले के माइनिंग निरीक्षक संजय धाकड़ को रेत की बंद खदानों की निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है, परंतु वह लापरवाह बने हुए हैं। इनदिनों रेत माफिया सीधे तौर पर नदियों से रेत चोरी करके बाजार में खुले आम बेच रहे है। पिछले दिनों भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बारिश शुरू होने से पहले एनजीटी के नियम अनुसार जुलाई से लेकर सितंबर माह तक सिंध नदी की किसी भी खदान से सीधे रेत निकाले जाने पर रोक लगाई हुई है। प्रतिबंध के बाद भी यदि कोई रेत निकलता हुआ पाया गया तो उसे पर एनजीटी के नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इस आदेश का पालन के लिए माइनिंग डिपार्टमेंट के निरीक्षक संजय धाकड़ को जिम्मेदारी दी गई है। परंतु धाकड़ इन दिनों अपने निजी स्वार्थ में व्यस्त हैं। भिंड शहर मेहगांव, गोहद, गोरमी, मिहोना और रौन क्षेत्र में इन दिनों ट्रैक्टर रेत से भरे हुए निकल रहे है। इन रेत से टैक्टर पर प्रतिबंध लगाने और उनकी रॉयल्टी चेक करने का भी समय माइनिंग विभाग के टीम के पास नहीं है। अमायन पुलिस ने रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी बीती रात में भिंड जिले की अमायन थाना पुलिस ने सिंध नदी से रेत चोरी कर कर ला रहे एक ट्रैक्टर ट्राली को कस्बे में पकड़ लिया। यह ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक ने जब पुलिस से स्वयं को गिरा हुआ देखा तो चालक रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर भाग गया। अमायन थाना पुलिस उक्त ट्रैक्टर चालक के खिलाफ रेत चोरी करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह मामला सामने आने के बाद भी भिंड जिले का माइनिंग डिपार्टमेंट अब तक एक्टिव नहीं हुआ है।