एबी रोड स्थित प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस पं. बालकृष्ण शर्मा नवीन महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के माध्यम से भारतीय अक्षय ऊर्जा दिवस मनाया गया। यहां अधिकारियों ने प्राध्यापकों से अधिक से अधिक अक्षय ऊर्जा का उपयोग करने की अपील की। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता जूनियर असिस्टेंट दिनेश सुगंधी ने अक्षय ऊर्जा के खर्च पर अपने व्याख्यान दिया। साथ ही नौशाद खान ने अक्षय ऊर्जा का अधिक से अधिक उपयोग करने की बात कहते हुए इसका अधिक से अधिक उपयोग करने की अपील की। वहीं एसी एवं डीसी वाट के खर्च को कम करने के नियम भी बताए। इस अवसर पर महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टॉफ ने मुख्य वक्ता से प्रश्न करते हुए अपनी जिज्ञासा को शांत किया। इस अवसर पर अतिथियों एवं शिक्षकों द्वारा शपथ ग्रहण भी की गई। कार्यक्रम के दौरान निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। संचालन डॉ. बीएल मालवीय ने किया तथा आभार डॉ. दिनेश निंगवाल ने माना।