सावन माह के अंतिम सोमवार को शहर के शिवालयों में हर-हर महादेव के जयकारे गूंजे। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का अभिषेक, पूजा-आराधना और पाठ किए। बड़वाले महादेव मंदिर सेवा समिति द्वारा सोमवारा स्थित मंदिर में नमक-चमक महारुद्राभिषेक किया गया। समिति के संजय अग्रवाल ने बताया कि शाम को बाबा बटेश्वर व मां गौरा का दिव्य श्रृंगार कर महिलाओं द्वारा राखी बांधी गई। वहीं राखी बांधने वाले भक्तों को बाबा का खजाना वितरित किया गया। यहां सुबह सबसे पहले पांच ब्राह्मणों द्वारा दूध, दही, घी, शक्कर, शहद और पंचामृत से भगवान का महा रुद्राभिषेक व पूजन कराया गया। शाम को महाआरती हुई।