श्रद्धा की परंपरा:चकराघाट पर श्रावणी पूर्णिमा पर गूंजा, जय मां गंगे, हर हर गंगे

Uncategorized

विशाल समाइयों में प्रज्ज्वलित दमकते दीपकों की लौ के साथ 11 पंडितों ने जैसे ही शंख, झालर आदि की गूंज के साथ सोमवार रात 8 बजे चकराघाट के दूसरी ओर विट्ठल नारायण मंदिर के समक्ष जल गंगा आरती शुरू की, माहौल हरिद्वार और काशी की तर्ज पर जय मां गंगे, हर, हर गंगे की स्वर लहरियों से गूंज उठा। मां गंगा के प्रति श्रद्धा की परंपरा को यहां भी कायम करते हुए पिछले सोमवार ही जल गंगा आरती शुरू की गई है।