शिकंजा:शहर के 32 गुंडे-बदमाश चिह्नित जो गैंग बनाकर करते हैं अपराध, इनकी चल-अचल संपत्ति कुर्क करने की तैयारी

Uncategorized

शहर के संगठित अपराध सिंडिकेट (गैंगस्टर्स) के गुंडे-बदमाशों को चिह्नित कर लिया गया है। इन गुंडे-बदमाशों की गैंग हैं, जिनमें 150 से ज्यादा सदस्य शामिल हैं। संगठित अपराध के लिए क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट गठित की गई है। इन गुंडे-बदमाशों द्वारा आसपास के जिलों तक में गंभीर अपराध किए जाते हैं। संगठित अपराध के खिलाफ कार्रवाई के लिए भारतीय न्याय संहिता -2023 (बीएनएस) में नई धारा 111 का प्रावधान किया गया है। बीएनएस-2023 में संगठित अपराध सिंडिकेट के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए धारा 111 को जोड़ा गया है। क्राइम ब्रांच ने अभी 32 गुंडे-बदमाशों को चिह्नित किया है जो गैंग बनाकर शहर में वारदात करते हैं। इनके खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज हैं। क्राइम ब्रांच में क्राइम इंटेलीजेंस यूनिट का गठन किया गया है। यह यूनिट संगठित अपराध सिंडिकेट के खिलाफ ही कार्रवाई करेगी। इस यूनिट ने भोपाल में पिछले 10 वर्षों में अपराध कर रहे 15 गैंग के लगभग 150 अपराधियों की जानकारी तैयार कर ली है। यूनिट इन अपराधियों की चल-अचल संपत्ति की जानकारी भी जुटा ली गई है, जिन्हें कुर्क किया जाएगा। शहर के यह हैं गुड्डे-बदमाश, जिनकी हैं गैंग… अजय उर्फ अज्जू शूटर टीटी नगर, अरशद छिद्दू रोशनपुरा, असलम बच्चा काजीकैंप, अलसम उर्फ चिकना करोंद, आफताब उर्फ सोनू बच्चा गौतम नगर, इरफान बेग उर्फ नंगे काजीकैंप, उवेज उर्फ छुरी अमन कॉलोनी, छोटा फैजल और बड़ा फैजल बाणगंगा, जुबेर मौलाना बाग उमराव दूल्हा, तंजिल पंचशील नगर, तौफिक हुसैन उर्फ तौफिक शूटर बाग उमराव दूल्हा, दानिश स्टेशन अंडा सिकंदरी सराय बजरिया, नदीम अशोका गार्डन, फैजान बैगत ऐशबाग, बुसरान गौतम नगर, मो. वसीम उर्फ टेंकर नारियलखेड़ा, यूसुफ खान नया बसेरा कमला नगर, राजा साहिद बाग उमराव दूल्हा, वाहिद विक्की रकरोंद, शाजिल कुत्ता उर्फ शाजिल मुर्गी बाग दिलकुशा, शादाब उर्फ चंबल सुदामा नगर ऐशबाग, मुख्तार मलिक का बेटा शाबी मलिक अहाता कॉलोनी ऐशबाग, शुभम सरदार टीटी नगर, समीर खान उर्फ नवाब (डीआईजी) जेपी नगर, समीर अशोका गार्डन , सलमान एमआईजी करोंद, सलमान हिनौतिया निशातपुरा, सोएब खान उर्फ अन्ना हाजी मुस्तफा की चाल बजरिया, अरबाज दिलावर सुभाष फाटक ऐशबाग, हसीन कुरैशी उर्फ पप्पू चटका रोशनपुरा, शाहिद उर्फ मुन्ना मजिस्ट्रेट और यासीन मजिस्ट्रेट टीला जमालपुरा। संगठित सिंडिकेट में होगी सख्त कार्रवाई… क्राइम इंटेलीजेंस यूनिट द्वारा चिह्नित 32 गुंडे-बदमाशों के खिलाफ आर्थिक अपराध, भूमाफिया, सुपारी किलिंग, अपहरण, डकैती, जबरन वसूली, साइबर अपराधों, जुआ, सट्टा आदि अपराध हैं। यह बदमाश संगठित होकर अपराध करते हैं। संगठित अपराधियों की जानकारी जुटाकर उनके नेटवर्क ध्वस्त करने की तैयारी है।