श्रावण मास बीतने के बाद शहर में बारिश का दौर शुरू हो चुका है। मंगलवार सुबह से ही उमस व गर्मी का एहसास लोगों को हो रहा था, लेकिन अचानक दोपहर बाद मौसम बदला व शाम के समय शहर में झमाझम बारिश हो गई। करीब पौन घंटे की बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली। इधर, अचानक हुई बारिश से जन-जीवन भी अस्त व्यस्त हो गया। शहर की मुख्य सड़क आदर्श रोड की एक साइड पर पानी भर गया था, जिसके कारण क्षेत्र से निकलने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस क्षेत्र की सड़क पर हमेशा तेज बारिश में पानी भर जाता है, निकासी नहीं होने के कारण टीवीएस चौराहे से लेकर त्रिमूर्ति तक की आधी सडक जलमग्न हो जाती है। नहीं हुई थी बारिश
इस साल शहर सहित ग्रामीण अंचल में मानसून की शुरुआत से ही तेज बारिश नहीं हुई है। जून के बद जुलाई व अगस्त माह का तीसरे पखवाड़े की शुरुआत हो चुकी है। इसके बावजूद मानसून की झमाझम नहीं देखने को मिली है। हालात यह हो चुके थे कि पिछले पांच दिनों में जिले के किसी भी हिस्से में आधा इंच बारिश तक नहीं हुई। बारिश नहीं होने के कारण दिन के तापमान में भी वृद्धि हो चुकी थी, अधिकतम तापमान 31 डिग्री तक पहुंच चुका था। मंगलवार हो हुई बारिश के बाद राहत मिल चुका है, अचानक हुई बारिश के कारण घोड़ा चौपाटी चौराहे की सड़क पर भी पानी भर गया था, जिसके कारण फुटकर व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना हुआ। साथ ही निचली बस्तियों में घरों के बाहर पानी जमा हो गया था। कलेक्ट्रेट के कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार धार शहर में साढे 18 इंच, तिरला में साढे 12 इंच, पीथमपुर में 23 इंच, नालछा में 23 इंच, बदनाव में साढे 17 इंच, सरदारपुर में 20 इंच, कुक्षी में 19 इंच, बाग में 21 इंच, निसरपुर में 19 इंच, डही में 12 इंच, मनावर में 19 इंच, उमरबन में 18 इंच, गंधवानी में 22 इंच, धरमपुरी में 22 इंच बारिश हो चुकी है।