मौसम का हाल:25 से फिर सक्रिय होगा सिस्टम, अंतिम सप्ताह तक पूरा होगा बारिश का कोटा

Uncategorized

अगस्त माह के चार दिन सूखे गुजरे हैं। 25 अगस्त से फिर सिस्टम सक्रिय हो रहा है। इसके असर से 31 अगस्त तक सीजन के दौरान होने वाली औसत सामान्य बारिश का कोटा पूरा हो सकता है। जबकि इस साल सितंबर माह और अक्टूबर माह के पहले सप्ताह में भी अच्छी बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में वर्तमान में तो कोई सिस्टम सक्रिय नहीं है। लेकिन एक कम दबाव का क्षेत्र यहां बन रहा है। इसके 25 अगस्त तक मजबूत स्थिति में पहुंचने की उम्मीद है। इसके प्रभाव से माह के अंतिम सप्ताह में एक से डेढ़ इंच बारिश होने की उम्मीद है। 1 जून से लेकर अब तक 1073.5 मिमी बारिश हो चुकी है। औसत सामान्य बारिश (1130.5 मिमी) का कोटा पूरा होने के लिए 57 मिमी बारिश की जरूरत है। जून-जुलाई के औसत से 242.9 मिमी ज्यादा बारिश : मानसूनी सीजन के दौरान जून और जुलाई माह में 542.8 मिमी औसत सामान्य बारिश होती है। लेकिन इस साल इन दोनों माह में 785.7 मिमी बारिश हुई है। यह दोनों माह में होने वाली औसत सामान्य बारिश से 242.9 मिमी ज्यादा है। जबकि अगस्त के 19 दिन में से 15 दिन बादल बरसे हैं। इन 15 दिनों में 287.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है। अगस्त माह के सिर्फ 4 दिन 14, 17, 18 और 19 अगस्त सूखे निकले हैं। धूप खिलने का असर, दिन का पारा 4 दिन में 4.5 डिग्री चढ़ा : पिछले 4 दिन से निकल रही धूप के कारण दिन और रात का पारा बढ़ते क्रम में है। अधिकतम तापमान 4 दिन में 4.5 डिग्री चढ़कर 33 डिग्री के पार हाे गया है। विशेषज्ञों के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान मौसम सामान्य ही रह सकता है। बारिश होने की उम्मीद नहीं है। जिले में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।