मुरैना पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च:रात 8:00 बजे ही बाजार में दुकानों के गिरने लगे शटर

Uncategorized

मुरैना पुलिस ने 21 अगस्त को होने वाले भारत बंद के विरोध में एक दिन पहले 20 अगस्त को पूरे शहर में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद ठाकुर के नेतृत्व में निकल गया। फ्लैग मार्च में जिला पुलिस बल के अधिकारी एवं जवान शामिल थे। यह फ्लैग मार्च देर शाम को मुरैना पुलिस लाइन से निकला गया। इसके बाद फ्लैग मार्च शहर के एस रोड होते हुए बाजार सदर बाजार तथा रेलवे स्टेशन होते हुए वापस पुलिस लाइन में समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च में पुलिस की लगभग दो दर्जन गाड़ियां तथा सैकड़ो की संख्या में पुलिस के अधिकारी एवं जवान शामिल रहे। फ्लैग मार्च जैसे ही शुरू हुआ पूरे शहर के व्यापारियों तथा आम जनता में 21 अगस्त को होने वाले आंदोलन को लेकर सजगता आ गई। परिणाम यह हुआ कि रात 9:00 बजे तक खुलने वाला मुरैना का बाजार 1 घंटे पहले 8:00 बजे ही बंद होने लगा। व्यापारियों में दहशत का माहौल 21 अगस्त के आंदोलन को लेकर मुरैना शहर के व्यापारियों में दो अप्रैल वाले दंगे की याद ताजा हो रही है। व्यापारियों में इतनी दहशत है कि उन्होंने 20 अगस्त को फ्लैग मार्च के तुरंत बाद ही अपनी दुकानों के शटर गिराने शुरू कर दिए। मुरैना जिले के व्यापारी और आम जनता पूर्व में 2 अप्रैल को हुए दंगों को अभी तक नहीं भूल सकी है। 21 अगस्त को होने वाले आंदोलन को लेकर सभी सहमे हुए हैं। जिला एवं पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड मे 21 अगस्त को होने वाले आंदोलन को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी तथा पूरा अमला एक्शन मोड में आ गया है। जिला प्रशासन ने कलेक्टर के नेतृत्व में सभी विभागों के अधिकारियों की आवश्यक बैठक करके 21 अगस्त को होने वाले भारत बंद को लेकर पूरी तैयारियां कर ली है वहीं दूसरी तरफ जिला पुलिस वालों के अलावा अन्य जिलों से पुलिस बल मनाया जा सकता है।