भोपाल में शिक्षकों की क्रमोन्नति के आदेश जारी:164 को प्रथम और 223 को दूसरी क्रमोन्नति का लाभ दिया गया

Uncategorized

शिक्षकों के विरोध के बाद जिला शिक्षा अधिकारी भोपाल ने शिक्षकों की क्रमोन्नति के आदेश जारी कर दिए हैं। 12 वर्ष की सेवा पूरी करने पर 164 प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों को प्रथम और 24 वर्ष की सेवा पूरी होने पर 223 को द्वितीय क्रमोन्नति दी गई है। इसके लिए शिक्षक एक साल से प्रयासरत थे और कई बार संभागीय संयुक्त संचालक एवं जिला शिक्षा अधिकारी ने मांग कर चुके थे। हाल ही में शासकीय शिक्षक संगठन ने आदेश जारी न होने पर शिक्षकों के आक्रोश का सामना करने की चेतावनी दी थी। राज्य शासन ने एक साल पहले क्रमोन्नति के आदेश जारी किए थे। जिनका जिला स्तर पर पालन नहीं हो रहा था। भोपाल में भी संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण और जिला शिक्षा अधिकारी शिक्षकों को क्रमोन्नति देने की प्रक्रिया में रुचि नहीं ले रहे थे। जब शिक्षकों का गुस्सा बढ़ा तो शासकीय शिक्षक संगठन ने प्रदर्शन की चेतावनी दे दी। इसके बाद मैदानी अधिकारी हरकत में आए और आनन-फानन में क्रमोन्नति के आदेश जारी किए गए।
उल्लेखनीय है कि शासन ने प्राथमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षकों को 12 वर्ष एवं 24 वर्ष की क्रमोन्नति और उच्च माध्यमिक शिक्षकों को 10, 20 वर्ष बाद समयमान वेतनमान देने के आदेश दिए थे।