भारत बंद के साथ उज्जैन बंद का आव्हान:अजा-जजा संगठन रैली निकालकर शहर बंद कराएंगे

Uncategorized

आरक्षण बंटवारे से संबधित सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा दिए गए फैसले के विरोध में एससी-एसटी संगठनों द्वारा 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया है। वहीं उज्जैन में विभिन्न संगठनों द्वारा भारत बंद का समर्थन करते हुए उज्जैन बंद कराने का आव्हान किया है। डॉ.अंबेडकर विद्यार्थी संगठन के अध्यक्ष राम सोलंकी ने बताया कि एक अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिए गए निर्णय अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के आरक्षण में वर्गीकरण के खिलाफ देश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति में व्याप्त रोष के वजह से 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया गया है। इस बंद के समर्थन में एससी-एसटी समाज के लोग सड़क पर उतर कर यातायात सेवाएं, बाजार, दुकानें बंद कराएंगे। बुधवार को सुबह 9 बजे उज्जैन के सभी संगठन जिसमें भीम आर्मी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय बौद्ध महासभा, भीम सेना, सर्व बैरवा समाज संगठन, सर्व रविदास समाज संगठन द्वारा टॉवर चौक पर एकत्रित होकर शहर के विभिन्न मार्ग से होकर रैली निकाल कर भारत बंद को सफल बनाने के लिए सक्रिय रहेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा जाएगा।