ग्वालियर के भंवरपुरा गांव में रहने वाले एक ही परिवार के दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें एक पक्ष के छह से ज्यादा लोगों ने लाठी और कुल्हाड़ी से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया। इस हमले में दूसरे पक्ष के 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना का एक वीडियो भी सामने आए जिसमें एक पक्ष लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से दूसरे पक्ष पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हमले में एक युवक की हालत अभी नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलने ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों तत्काल एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया कराया गया। पुलिस ने घायल पक्ष की शिकायत पर मारपीट करने वाले दूसरे पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि ग्वालियर के भंवरपुर थाना गांव में रहने वाले सुरेंद्र गुर्जर और शैलेंद्र गुर्जर का पिछले एक साल से 25 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते मंगलवार को भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। दोनों ही पक्ष एक ही परिवार के हैं और रिश्ते में चाचा-ताऊ लगते हैं। दोनों ही पक्ष जमीन पर अपना-अपना हक जाता रहे है। इसी जमीन को लेकर आज दोनों में फिर से झगड़ा हुआ था। जिसमें शैलेंद्र गुर्जर ने उदल, हरनाम, राजेंद्र, बच्चू, सत्तू, चंद्रभान सहित अन्य परिवार के लोगों के साथ मिलकर सुरेंद्र गुर्जर के ऊपर लाठी-डंडों और कुलहड़ियों से हमला कर दिया। इस हमले में राकेश, भूरा, कालू, गंधर्व,छोटू और बंटी को गंभीर चोट आई है। इन सभी के सिर में लाठी और कुल्हाड़ी लगने से गहरे घाव हो गए हैं। वहीं राकेश और भूरा को कुल्हाड़ी लगने से सिर में गहरी चोट आई है जिनकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है। हमला करने के बाद आरोपीगण मौके से फरार हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही भंवरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल बोला-अचानक हमला किया गया, बचने का मौका नहीं मिला
घटना की जानकारी देते हुए घायल पक्ष बंटी गुर्जर ने बताया है कि एक जमीन को लेकर उसके ही परिवार के दूसरे लोगों से उनका झगड़ा चल रहा है। सामने वाले पक्ष से छह से सात लोगों ने मिलकर उनके ऊपर अचानक लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था। जिसमें उसे और उसके परिवार के पांच लोगों को गंभीर चोट आई है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
भंवरपुरा थाने के एसआई गोपाल सिंह तोमर ने बताया कि दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हो गया था, जिसमें एक पक्ष के 6 लोगों को गंभीर चोट आई है। सूचना मिलने पर थाने के बल के साथ वह मौके पर पहुंचे थे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे हैं। घायल पक्ष की शिकायत पर आरोपी खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।