प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत मंगलवार को कलेक्टर मृणाल मीणा ने बैगा बस्तियों में शेष रहे कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान सामने आया कि कई कार्य पूर्णता की ओर हैं थोड़े और प्रयासों से पूर्ण किए जा सकते हैं। साथ ही इस कार्य को पूर्ण करने में आ रही समस्याओं को दूर करने की भी तैयारी की गई है। कलेक्टर मीणा ने 2298 आयुष्मान कार्ड शेष रहने की स्थिति में कहा कि मूल कार्य स्वास्थ्य विभाग का है। इसलिए विभाग लीड ले और इसमें जनपद सीईओ पूरी तरह सहयोग करेंगे। साथ ही एसडीएम इस पर निगरानी करेंगे। केवल वीसी के माध्यम से समीक्षा काफी नहीं है, प्रतिदिन का डेटा मोबाइल पर शेयर कर उसकी समीक्षा की जाएगी। वहीं पलायन के कारण जिनके आधार, समग्र, ईकेवायसी या आयुष्मान नहीं बने है। उनकी सूची फिर से बनाई जाएगी। इस सूची में मोबाइल नंबर भी होंगे, साथ ही समय-समय पर उन नंबर्स पर कॉल कर वापस आने की संभावनाएं जानने के प्रयास कर तैयारी रखने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा शेष कार्यों को एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश है। 776 जाति प्रमाण पत्र शेष, बैहर में ही 763 लंबित कलेक्टर मीणा ने बैगा जनजाति के जाति प्रमाण पत्रों को लेकर बैहर एसडीएम विवेक केवी से कहा कि इन सभी के प्रमाण पत्र इसी सप्ताह पूरे किए जाएंगे। जाति प्रमाण पत्र के मामलें में एसडीएम विवेक ने बताया कि 763 जाति प्रमाण पत्र ईकेवायसी नहीं होने के कारण लंबित है। अभियान में 7114 प्रमाण पत्र बनाए गए है। एसडीएम विबेक ने इसी सप्ताह में ईकेवायसी पूर्ण कराने के लिए सीईओ के साथ बैठकर करने की बात कही है। जबकि बिरसा में 3 और बैहर में 2 आंगनवाड़ी बननी है। इस कार्य को प्रारंभ करने की हिदायत दी गई है। वहीं पिपरिया और आमगांव में छात्रावास निर्माण के लिए जनजाति कार्य विभाग को आरसीएमएस पोर्टल पर आवेदन करने के निर्देश दिए हैं।