बालाघाट में मनाया गया भुजली पर्व:वारासिवनी में कोष्ठी समाज ने निकाली शोभायात्रा, बच्चियां सिर पर झाल लेकर चली

Uncategorized

जिले के वारासिवनी में 20 अगस्त मंगलवार को भुजली पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कबीर कुटी भवन में शाम 4.30 बजे कबीर जी की पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद भुजली की शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान छोटी-छोटी बच्चियां अपने सिर पर झाल लेकर चलीं। शोभायात्रा कबीर कुटी भवन से निकलकर गोलीबारी चौक, अंबेडकर चौक, नेहरू चौक, कटंगी मार्ग,दुर्गा मंदिर होते हुए पुनः अम्बेडकर चौक होते हुए चंदन नदी पहुंची। यहां भुजली का विसर्जन किया गया। कोष्टी समाज ने निकाली बाइक रैली इस दौरान विधायक पूर्व विधायक सहित समाज के पदाधिकारीगण मौजूद रहे। इससे पूर्व कोष्टी समाज के युवाओं ने बाइक रैली निकाली। श्री सद्गुरु कोष्टी समाज परिषद वारासिवनी के तत्वाधान में आयोजित भुजली शोभायात्रा को देखने के लिए महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ से लोग पहुंचे। बताया गया कि रक्षाबंधन के दूसरे दिन कोष्टी समाज की महिलाएं इस कजरियां पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाती हैं। भुजली में नवविवाहिता अपने दोनों ही परिवार की खुशहाली की कामना को लेकर व्रत रखती हैं। वहीं भुजली पर्व के दूसरे दिन की रस्म पर दामादों का स्वागत वंदन करते हैं। यह परंपरा, वारासिवनी में आज भी विद्यमान है और दामाद अपनी पत्नी का ध्यान रखते हुए उनके झाल के साथ रास्ते में चलते है। भुजली विसर्जन के बाद कबीर कुटी भवन में भुजली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस भुजली मिलन समारोह में कोष्टी समाज के अध्यक्ष मनीष हेड़ाऊ ने अपने समाज के अन्य लोगों के साथ अतिथियों का स्वागत किया और सभी नगर वासियों को भुजली पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर समाज के ऐसे होनहार छात्र-छात्राएं, जिन्होंने 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल किया। उन्हें समाज के वरिष्ठजनों और अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर पुरस्कृत किया।