डिंडोरी_करंजिया जनपद पंचायत क्षेत्र के बोदर ग्राम पंचायत क्षेत्र के बरगाव में उल्टी दस्त 17 परिवारों में फैला हुआ है। 9 मरीजों को करंजिया स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया ।अस्पताल में डॉक्टर्स की कमी है।जानकारी लगने पर सी एम एच ओ गांव पहुंचकर हालत के जानकारी ली।कुछ मरीजों का घर पर ही इलाज किया जा रहा है। जनपद अध्यक्ष का आरोप- न अस्पताल में डॉक्टर्स न फील्ड में स्वास्थ्यकर्मी जनपद अध्यक्ष चरण सिंह धुर्वे ने आरोप लगाया कि बर गांव में 17 परिवारों में उल्टी दस्त के मरीज है।09 मरीजों को करंजिया स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया वहा एक डॉक्टर्स मौजूद है बी एम ओ का तो पता ही नही।जिन स्वास्थ्य कर्मियों की टीम बनाई गई है वो भी खानापूर्ति कर रहे है। जिला प्रशासन को जानकारी देने के बाद सी एम एच ओ गांव पहुंचे और जानकारी ली है। अब कुछ स्वास्थ्य कर्मी घर पर ही मरीजों की जांच कर दवाई दे रहे है।पी एच ई विभाग के कर्मचारी जल स्रोतों में दवा का छिड़काव कर रहे है। दरसल 17 परिवार एक ही हैंड पंप का पानी पी रहे है। जब इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के एक्शन को लेकर सीएमएचओ डॉक्टर रमेश मरावी को फोन लगाया गया तो उन्होंने कोई उत्तर ही नहीं दिया।