प्रॉपर्टी खरीदी-बिक्री:ऑक्शन पद्धति से आम लोगों के रहने को घर तक नहीं

Uncategorized

प्रॉपर्टी खरीदी-बिक्री की अंधी दौड़ चल पड़ी है। इसमें दरें बढ़ाकर मकान-प्लॉट हथियाए जा रहे हैं। उज्जैन विकास प्राधिकरण (यूडीए) ने ऑक्शन पद्धति से मकान-प्लॉट का विक्रय शुरू किया तो प्रतिस्पर्धा बढ़ गई। आम लोग मकान-प्लॉट से वंचित होते गए। आवासीय योजनाओं में लॉटरी पद्धति बंद होने से आम लोग अपने बजट में मकान- प्लॉट नहीं खरीद पा रहे हैं। ऑक्शन पद्धति से मकान व प्लॉट की बुकिंग किए जाने से प्राइवेट सेक्टर में भी प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है। यूडीए द्वारा फिर से आवासीय से लेकर व्यवसायिक योजनाओं में प्राधिकरण ऑक्शन पद्धति से ही बुकिंग व आवंटन किया जा रहा है। ईडब्ल्यूएस का आवंटन लॉटरी से करते हैं। उच्च दर डाले जाने से आम आदमी वंचित हो गया है। पहले ऑक्शन पद्धति में टेंडर डालने के लिए केवल 500 रुपए निर्धारित थी, जो कि बढ़ते हुए 5000 रुपए तक हो गया है और इस पर करीब 900 रुपए जीएसटी लग रही है, जो कि रिफंडेबल भी नहीं है। एमआर-11 पर तारामंडल के समीप व्यवसायिक प्लॉट की न्यूनतम दर प्रति वर्ग मीटर 44,308 रुपए निर्धारित है। यूडीए की कॉलोनियों में ये भाव