हरदा जिले के रहटगांव थाना क्षेत्र के गंजाल नदी के पुल से नीचे उतरने के दौरान एक युवती का अचानक पैर फिसल गया। उसके सिर पर पीछे से एक बड़ा पत्थर आकर लग गया। जिसके चलते सिर में गम्भीर चोट लगने से युवती की मौत हो गई। मंगलवार सुबह युवती के शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम उसकल्ली में रहने वाले सुदामा राजपूत की बेटी मुस्कान राजपूत सोमवार शाम को रक्षा बंधन का पर्व मनाने के पहले अपने चचेरे भाई बहनों के साथ सेल्फी लेने और नदी किनारे फोटो शूट करने के लिए गई हुई थी। इस दौरान इंदौर-बैतूल हाईवे पर स्थित गंजाल नदी के पुल से नीचे उतरने के दौरान युवती का पैर फिसल गया। तभी पुल के ऊपरी भाग से एक बड़ा पत्थर युवती के सिर पर गिर गया। जिसके चलते युवती के सिर में गम्भीर चोट आने से मौके पर ही दम तोड़ दिया। हालांकि परिजनों ने उसे तत्काल टिमरनी अस्पताल लेकर आएं जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं शव को मर्चुरी में रखा गया। मंगलवार सुबह शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया है। मामले में टिमरनी थाने में शून्य पर मामला दर्ज कर डायरी रहटगांव थाने भेज दी गई है। फोटोशूट करने के बाद राखी बांधने का प्लान था
बताया जा रहा है कि शाम का समय होने के चलते परिजनों ने सभी भाई बहनों से राखी बांधने के लिए कहा गया। लेकिन बच्चों ने जिद कर मृतिका मुस्कान के साथ आसपास जाकर फोटो शूट करने के बाद रक्षा सूत्र बांधने की बात कही। इस दौरान गंजाल नदी के पुल से नीचे की तरफ जाने के दौरान नीचे गिरने के समय यह हादसा हुआ है। जिसमें युवती की दर्दनाक मौत हो गई।