नवागत कलेक्टर ने पहली बार की नीमच में जनसुनवाई:अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को दिया कारण बताओ नोटिस

Uncategorized

नीमच कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को नीमच में जिला कलेक्टर का पदभार ग्रहण करने के बाद आज जनसुनवाई करते हुए 45 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी और उनका तत्‍काल निराकरण करने के निर्देश सम्‍बधित जिले के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर के साथ जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद और एडीएम लक्ष्‍मी गामड़ ने भी लोगों की शिकायतें और समस्याएं सुनी। संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। इस बार नीमच कलेक्टर ने जिला स्तर के साथ-साथ ब्लॉक व तहसील स्तर पर भी जनसुनवाई करने के निर्देश दिए थे। इस कारण उपखण्‍ड कार्यालय जावद में एसडीएम राजेश शाह, मनासा में एसडीएम पवन बारिया ने जनसुनवाई कर आवेदकों की समस्‍याओं का निराकरण किया। इसके साथ ही तहसील रामपुरा, टप्पा कुकड़ेश्वर व सिगोली में भी तहसीलदारों द्वारा जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में तहसील एवं टप्‍पा स्‍तर पर पदस्‍थ विभिन्‍न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने उपस्थित रहे। वही कलेक्‍टर ने जिला स्‍तरीय जनसुनवाई कलेक्‍टोरेट में अनुपस्थित रहे जिला अधिकारियों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश भी दिए है।