नर्मदापुरम में सोमवार रात को बारिश होने से वातावरण में ठंडक घुल गई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। मंगलवार सुबह से मौसम खुला हुआ है। धूप निकल रही। हालांकि मौसम विभाग ने आज बारिश का अलर्ट जारी किया है। तवा डैम के भी 5 गेट खुले हुए है। बैतूल क्षेत्र में बारिश के कारण पानी की आवक हो रही।। जिस वजह से डैम के रात 9बजे 3गेट, बाद में रात 1बजे 2गेट ओर बढ़ा दिए गए। जिले में पिछले चार से पांच दिनों से मौसम शुष्क बना है। दिन और रात का तापमान बढ़ गया है। जिससे दिन व रात के समय में उमस भी बढ़ गई है। मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। 22 से 24 अगस्त के दौरान मध्यम से हल्की बारिश जिले के अधिकतर हिस्सों में होने की संभावना रहेगी। पिछले चार दिनों से जिले में हल्की से मध्यम बारिश कुछ स्थानों पर दर्ज की गई है। पिछले दो दिन से दोपहर में तेज धूप निकल रही है। इसके कारण उमस व गर्मी का प्रभाव बढ़ गया है। मौसम वैज्ञानिक पीडी धावले ने बताया कि जिले में 22 से 24 अगस्त के दौरान अधिकतर हिस्सों में बारिश की संभावना है। वहीं अगले दो दिनों तक हल्की बारिश कहीं-कहीं हो सकती है। ऊपरी हवा का चक्रवात बना जिले में अगले दो से तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बताई जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र से के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन राजस्थान के बीकानेर, उरई से होकर प्रदेश के सांची सीधी से होकर बांग्लादेश की ओर बने निम्न दबाव से मिल रही है। वहीं केरल व तेलंगाना की ओर ऊपरी हवाओं का चक्रवातीय संचरण बना है। प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में 21 से 24 अगस्त के दौरान बारिश की संभावनाएं हैं।