नर्मदापुरम में दो साल पहले नगरपालिका अध्यक्ष बनी नीतू महेंद्र यादव को हटाने के लिए 20दिनों से चल रही राजनीति मंगलवार को खुलकर सामने आई। असंतुष्ट पार्षद और पार्षद पतियों ने नगर पालिका दफ्तर पहुंचकर अध्यक्ष नीति यादव को हटाने के लिए पत्र सौंपा। असंतुष्ट पार्षदों के खुलकर सामने आकर अविश्वास प्रस्ताव का सम्मेलन बुलाने की मांग करने से शहर की राजनीति सरगर्मी तेज हुई। अध्यक्ष को हटाने उपाध्यक्ष अभय वर्मा, पार्षद राहुल गौर, संतोष उपाध्याय, अन्य पार्षद और पार्षद पतियों ने आवेदन दिया। पार्षद कुछ देर बाद कलेक्टर दफ्तर भी पत्र लेकर पहुंचेंगे। पत्र पर 33में से 21पार्षदों के हस्ताक्षर, नाम और पद की सील लगी है। पत्र में उल्लेख किया कि सभी पार्षदों द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष को अपना मत देकर निर्वाचित किया था। विगत दो वर्षों की इनको कार्यशैली से हम सभी पार्षद असन्तुष्ट है एवं आमजन भी इनकी कार्यशैली से संतुष्ट नहीं है। अतः हम सभी पार्षद एकमत होकर नगरपालिका अध्यक्ष को हटाने का प्रस्ताव पेश कर रहे हैं। निवेदन है कि शीघ्र नगरपालिका अधिनियम के कार्रवाई करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव करने का सम्मेलन आयोजित करें। 8 अगस्त को परिषद का सम्मेलन बुलाने सौंपा था पत्र नगर पालिका परिषद का सम्मेलन लंबे समय से नहीं हो पाया है। जिससे शहर के वार्डों में विकास कार्य रुके पड़े है। परिषद का सम्मेलन आयोजित करने की मांग को लेकर पिछले दिनों 8अगस्त को एक दर्जन से ज्यादा पार्षदों ने सीएमओ को ज्ञापन सौंपा था। उससे पहले 18पार्षद और उनके पतियों ने तवा डैम स्थित रिसॉर्ट में पार्टी की थी। सूत्र बताते है कि इसी पार्टी में अध्यक्ष हटाने की मांग की राजनीति शुरू हुई।