नईगढ़ी पुलिस ने स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार:हत्या के मामले में था फरार; आरोपी पर है 10 हजार इनामी

Uncategorized

मऊगंज जिला अंतर्गत थाना नईगढ़ी का 10 हजार के इनामी स्थाई वारंटी किशनलाल उर्फ कोलईया बसोर को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। पुलिस अधीक्षक मऊगंज रसना ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडेय और एसडीओपी अंकिता सूल्या के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नईगढ़ी एसके द्विवेदी के कुशल नेतृत्व में स्टाफ द्वारा हत्या के मामले में फरार 10 हजार रुपए का इनामी स्थाई वारंटी किशनलाल उर्फ कोलईया बसोर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। थाना प्रभारी एसके द्विवेदी ने बताया कि फरार इनामी स्थाई वारंटी किशन लाल उर्फ कोलईंया बसोर जो 5 दिसंबर 2018 को घनश्याम द्विवेदी निवासी हटवा भूधर थाना नईगढ़ी जिला मऊगंज की हत्या कर फरार था। उक्त आरोपी के विरुद्ध पूर्व में मारपीट, चोरी, शराब पीने के लिए पैसे मांगने और जान से मारने की धमकी देने के संबंध में कई मामले नईगढ़ी थाना में पंजीबद्ध हैं। उक्त फरार आरोपी के कोर्ट से चार स्थाई वारंट भी जारी हुए थे। आरोपी द्वारा पिछले माह बहुती प्रपात में हनुमना निवासी व्यक्ति की बाइक क्रमांक एमपी 17 जेडए 6704 और मोबाइल चोरी किया गया था। आरोपी को नईगढी पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी। आरोपी पर पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। नईगढ़ी पुलिस ने सूचना पर चाकघाट से उक्त आरोपी किशनलाल बसोर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर पुलिस ने रिमांड में लिया है। पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर ने कहा कि अपराधी कितने भी ताकतवर हो उनके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक एस के द्विवेदी, पवन अवस्थी, रामकुमार भास्कर, सूरज तिवारी, वीरभद्र सिंह, सुजीत शर्मा, अमित कुमार पांडे, वीरेंद्र शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही।