धारदार हथियार से हमले के बाद घायल महिला की मौत:अखेटपुर में ​​​​​​​सरकारी भूमि में मालिकाना हक को लेकर दो पक्षों में हुआ था विवाद

Uncategorized

ब्यौहारी थाना क्षेत्र के अखेटपुर में एक महिला की हत्या कर दी गई है। दो पक्षों में विवाद की घटना रविवार की है लेकिन महिला की मौत उपचार के दौरान सोमवार रात को हुई है। ब्यौहारी पुलिस मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। पुलिस ने बताया कि खेत में लगी फसल पर मवेशी छोड़ने को लेकर उपजे विवाद के कारण यह घटना हुई है। घटना के बाद से आरोपी फरार है। घटना में महिला जुलेखा बानो पति बकरीद खान की मौत हुई है। थाना प्रभारी अरुण पांडेय ने बताया कि रविवार की देर शाम दो पक्षों में विवाद हो गया था। जिसमें महिला पर धारदार हथियार से हमला कर महिला को गंभीर घायल कर दिया गया, उपचार के दौरान सोमवार रात महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है। जुलेखा के खेत में आरोपी साबिर खान ने अपने मवेशियों को छोड़ दिया था, जिससे महिला के खेत में लगी फसल को मवेशियों ने नष्ट कर दिया था, इस बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और आरोपी साबिर ने महिला जुलेखा पर धारदार हथियार से वार करने लगा। बीच बचाव करने आए महिला के पति और पुत्र को भी मामूली चोट पहुंची है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जुलेखा को गंभीर अवस्था में अस्पताल भिजवाया था लेकिन महिला की हालत नाजुक देख उसे सिविल अस्पताल ब्यौहारी के डॉक्टर ने शहडोल रेफर किया था। शासकीय भूमि को लेकर हुआ विवाद जानकारी के अनुसार जिस भूमि में खेती की गई है वह भूमि शासकीय है और आरोपी और जुलेखा का शासकीय भूमि में अवैध कब्जा कई वर्षों से है। शासकीय भूमि में कब्जे को लेकर गांव में कई बार विवाद हो चुका है। राजस्व के अधिकारी इस मामले से अंजान बने हुए हैं। आए दिन वहां शासकीय भूमि में अवैध कब्जा होता जा रहा है। आरोपी की तलाश जारी है थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि फसल चराने की बात को लेकर उपजे विवाद में महिला से मारपीट की गई थी। उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई है, मंगलवार को शव का पीएम करवाया जा रहा है आरोपी अभी फरार है।