डॉक्टरों की सुरक्षा पर सुनवाई आज:सभी की नजरें हाईकोर्ट के आदेश पर टिकी,कोर्ट के आदेश पर डाॅक्टरों ने हड़ताल की थी खत्म

Uncategorized

शनिवार को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की फटकार के बाद आनन-फानन में जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल तो अपनी खत्म कर ली, पर हाईकोर्ट से सुरक्षा को लेकर मांग की थी जिस पर कोर्ट ने कहा था कि आप हड़ताल खत्म करे, रही बात आपकी सुरक्षा की तो इस पर 20 अगस्त को सुनवाई होगी। एक्टिंग चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और विनय सराफ की डिविजन बैंच में आज सुनवाई होगी। दरअसल कुछ दिन पहले कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना होने के बाद देशभर में डॉक्टरों में रोष था और अचानक ही फिर कई राज्यों के डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए हड़ताल कर दी। लगातार मरीजो के परेशान होने पर नरसिंहपुर निवासी की याचिका पर शनिवार को सुनवाई हुई थी।
17 अगस्त को हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच के समक्ष उपस्थित होकर जूनियर डॉक्टर के वकील महेन्द्र पटेरिया ने बताया कि देश में लगातार डॉक्टरों पर हमले हो रहे है, चेंबर में घुसकर मारपीट हो रही है। अस्पताल में भी डॉक्टर अपने आपको अ-सुरक्षित महसूस कर रहे है, सभी डाक्टर खास तौर पर लेडी डॉक्टर जो कि अस्पतालों में ड्यूटी करती है, उन्हें ज्यादा खतरा बना रहता है। बता दें कि 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या की गई थी। 14 अगस्त की देर रात इसी अस्पताल में हिंसा हुई, जिसके बाद IMA ने देशभर में प्रदर्शन का फैसला किया था। डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में आज होने वाले सुनवाई को लेकर प्रदेश भर के सभी डॉक्टरों की नजरें जमी हुई है। आईएमए अध्यक्ष जबलपुर डाक्टर अवजित विश्नोई ने कहा कि 17 अगस्त को हाईकोर्ट ने हम डॉक्टरों की बात सुनते हुए हमें अपनी बात रखने का समय दिया, इसके लिए हम आभार व्यक्त करते है, और हमें उम्मीद है कि आज जब हाईकोर्ट में प्रदेश के हजारों डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर हाईकोर्ट निश्चित रूप से कुछ अहम फैसले हमारी लिए करेंगे।